By Malvika Kashyap
April 17, 2022
Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement
हाल ही में व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि वे कुछ नए एवं बेहतरीन फीचर्स को लॉन्च करने जा रहे हैं. जानकार कहते हैं कि इससे मैसेजिंग पूरी तरह से बदल जाएगी.
नए फीचर्स में 2GB तक की फाइल शेयरिंग, रिएक्शन, कम्युनिटी एवं एडमिन को ज्यादा कंट्रोल देने की सुविधा शामिल है. कंपनी ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में इन बातों का जिक्र किया है.
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए इमोजी की प्रतिक्रिया लेकर आ रहा है. इनसे चैट मैसेज पर आप तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं. यह फेसबुक मैसेंजर एवं इंस्टाग्राम जैसी ही सुविधा होगी.
अब ग्रुप एडमिन को ग्रुप के किसी भी सदस्य के अनचाहे मैसेज डिलीट करने की सुविधा मिल जाएगी. इससे किसी समस्याग्रस्त मैसेज को निकालना आसान हो सकता है.
आप व्हाट्सएप के मदद से अपने दोस्तों को 2GB तक की कोई भी फाइल भेज सकेंगे! शायद यह व्हाट्सएप का सबसे बहुप्रतीक्षित फीचर हो सकता है.
अब आप व्हाट्सएप ग्रुप में लगभग 32 लोगों के साथ एक ही टैप पर वॉइस कॉल कर पाएंगे. अब तक वॉइस या वीडियो कॉल के लिए 8 यूजर्स एक साथ जुड़ सकते थे.
व्हाट्सएप ने कहा है कि ग्राहकों के लिए कम्युनिटीज भी शुरू की जाएगी. इसमें अपनी बातचीत को व्यवस्थित एवं प्रबंधित करने की सुविधा उपलब्ध की जाएगी.
व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के लिए और भी सक्षम सुविधाएं लेकर आ सकता है. इसमें एडमिन किसी घोषणा संदेश को किन समूह को भेजना है, यह नियंत्रित कर पाएगा.
व्हाट्सएप के अनुसार इससे एडमिन और भी ज्यादा पावरफुल बन जाएगा. और अपने निजी ग्रुपों के बीच की बातचीत को अधिक अच्छी तरह से नियंत्रित कर पाएगा.
साथ ही उपयोगकर्ता चैट पर अधिक नियंत्रण कर पाएंगे. इससे दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करना, खातों को ब्लॉक करना एवं कम्युनिटी को छोड़ना शामिल हो सकता है.
व्हाट्सएप की तरफ से ये सारे फीचर्स आने वाले कुछ हफ्तों में इस्तेमाल करने के लिए मिल सकते हैं. व्हाट्सएप को अपडेट करते हुए आप इन्हें यूज़ कर पाएंगे.
व्हाट्सएप के इन सभी नए फीचर्स को आप अब जान ही चुके होंगे. आशा है कि इन सभी फीचर्स का आप अच्छी तरह से लाभ उठा पाएंगे एवं व्हाट्सएप का अच्छा उपयोग करेंगे.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!