Automobile

Vasant Kusumakar Ras Ke Fayde

By Malvika Kashyap

March 16, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

Phone

वसंत कुसुमाकर रस इस नाम में ही इस दवा की जानकारी छिपी है. यह दवा वसंत के मौसम में खिलने वाले पौधे से बनाई जाती है.

वसंत मौसम में खिले पौधे का इस्तेमाल

वसंत कुसुमाकर रस में मौजूद कई तरह के घटकों से हमें लाभ होता है. इनमें वंग भस्म, लोह भस्म, अभ्रक भस्म, प्रवाल भस्म, स्वर्ण भस्म आदि शामिल होते हैं.

रस में मौजूद लाभदायक घटक

इस दवा को लेने से हमारे शरीर को बहुत ज्यादा फायदा होता है. इससे डायबिटीज के मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.

डायबिटीज में बहुत उपयोगी

वसंत कुसुमाकर रस शरीर की मांसपेशियों को ताकत देता है. इसके इस्तेमाल से हमें अपने वजन को बढ़ाने में भी बहुत मदद मिलती है.

वजन बढ़ाने में लाभकारी

अगर आपको अनिद्रा की समस्या है तो इस रस का डॉक्टर की सलाह से जरूर उपयोग करें. इससे नींद ना आने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

अनिद्रा में लाभदायक

अगर आप इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या से ग्रसित है, तो वसंत कुसुमाकर रस आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है!

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में उपयोगी

कई बार गर्मी की वजह से या अधिक गर्म चीजों के खाने से कई लोगों के नाक से खून बहता है. वसंत कुसुमाकर रस आपके इस समस्या का भी समाधान बन सकता है.

नकसीर रोग में लाभदायक

अगर आप वसंत कुसुमाकर रस का सेवन करते हैं तो कफ, खांसी, सांस लेने में दिक्कत या फिर खून की कमी इन समस्याओं से आपका छुटकारा हो सकता है.

एनीमिया से छुटकारा दिलाए

अगर आप बार-बार पेशाब आने की समस्या से परेशान है तो वसंत कुसुमाकर रस के सेवन से आप इस समस्या में राहत पा सकते हैं.

बार-बार पेशाब की समस्या से राहत

आयुर्वेद की इस देन का इस्तेमाल शरीर की हर तरह की कमजोरी, मस्तिष्क रोग, हृदय रोग आदि में किया जा सकता है. अपितु अपने डॉक्टर या चिकित्सक की सलाह से ही इसका सेवन करें.

Summary

Rajwadi Chyawanprash Ke Fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!