Beauty Tips

Upper Lips Ke Baal Kaise Hataye?

By Malvika Kashyap

April 16, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

कई बार हार्मोन्स में गड़बड़ी के कारण या अनुवांशिकता के कारण लड़कियों को होठों के ऊपर बाल आते हैं. इसके लिए उन्हें कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है.

Upper Lips Par  Baal Kyon Aate Hain

कई लड़कियां इन बालों को ब्यूटी पार्लर जाकर थ्रेडिंग या फिर वैक्सिंग करते हुए निकाल लेती है. लेकिन इससे उन्हें बहुत दर्द का सामना करना पड़ सकता है.

दर्दनाक थ्रेडिंग एवं वैक्सिंग

इन बालों को हटाने लिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताना चाहते हैं. इनकी मदद से आप अपने होठों के ऊपर निकलते बालों से आसानी से छुटकारा पा सकती है.

Upper Lips Ke Baal  Hatane Ke Upay

अगर आप होठों के ऊपर आने वाले बालों से परेशान है तो इन पर आप हल्दी लगा सकती है. हल्दी को पानी में मिलाकर इसकी गाढ़ी पेस्ट बालों पर लगाएं. आधे घंटे के बाद उंगली से रगडे.

हल्दी की पेस्ट

अपर लिप्स के बालों को जड़ से मिटाने के लिए नींबू एवं चीनी को मिलाते हुए बालों पर लगाएं. सूखने पर इसे ठंडे पानी से धो लें. एक महीने में 2-3 बार इसे दोहराएं.

नींबू एवं चीनी

अंडे के सफेद भाग को एक चम्मच आटा और आधा चम्मच चीनी में मिक्स करें. इसे अपर लिप्स पर करीब आधे घंटा तक लगाए रखें. बाद में पानी से धो लें.

अंडा भी है लाभदायक

थोड़ा सा दही एवं बेसन, एक चुटकी हल्दी में मिक्स करें. इस मिश्रण को अप्पर लिप्स पर लगाएं. सूखने के बाद इसे हाथों से रगड़े. इससे भी अपर लिप्स के बाल निकल जाएंगे.

बेसन और हल्दी

अपर लिप्स के बाल निकालने के लिए एक चम्मच ओट्स में थोड़ा सा शहद एवं नींबू मिलाएं. इस मिश्रण को बालों पर लगाएं. सूखने पर इसे रगड़ते हुए साफ करें.

ओट्स एवं शहद

अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए बताए गए उपाय केवल जानकारी के तौर पर ही लें. इन उपायों का इस्तेमाल करने से पूर्व अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Summary

Lips ko pink kaise kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!