Health

Unwanted kit bleeding na ho to kya karen

By Malvika Kashyap

April 14, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

अनवांटेड किट टेबलेट दो दवाई का मिश्रण होती है. यह महिलाओं में चिकित्सकीय रूप में गर्भपात कराने के लिए उपयोग में लाई जाती है.

Unwanted kit  kya hai in hindi

जब महिलाएं अपनी गर्भावस्था को नष्ट करना चाहती है, तब उन्हें इस अनवांटेड किट को खाना चाहिए. हालांकि गोली को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए.

Unwanted kit  kab khana chahiye

इस गोली को अनचाहा गर्भपात कराने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह गोली महिलाओं के प्रोजेस्टेरोन हार्मोन को ब्लॉक करती है.

Unwanted kit  kyu use karte hain

अनवांटेड किट यह मैनकाइंड कंपनी का प्रोडक्ट है. इस गोली की कीमत मेडिकल स्टोर के हिसाब से लगभग 332 रुपए के आस पास होती है.

Unwanted kit price

यह गोली मासिक धर्म के पहले दिन के 63 दिनों से पहले गर्भावस्था समाप्त करने के लिए ली जा सकती है. यह गोली गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में भी काम कर सकती है.

Unwanted kit for  1 month pregnancy

इस गोली का असर दिखने में लगभग 24 से 48 घंटे लग सकते हैं. इस गोली के काम शुरू करते ही आपके गर्भाशय से रक्तस्राव हो सकता है.

Unwanted kit bleeding time

कई बार गर्भपात के बाद 3-4 हफ्तों तक ब्लीडिंग होती रहती है. लेकिन इससे ज्यादा ब्लीडिंग हो या ज्यादा सैनिटरी पैड बदलने पड़ रहे हो, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

Unwanted kit  khane ke bad bleeding

अनवांटेड किट टेबलेट को लेने के बाद आपको चक्कर आने या नींद आने की समस्या हो सकती है. इसलिए इसे लेने के बाद सावधानी बरतें एवं आराम करें.

Unwanted kit  khane se kya hota hai

इस गोली को अपने डॉक्टर द्वारा लिखे पर्ची के अनुसार दे लेना चाहिए. अन्यथा अपूर्ण गर्भपात हो जाने पर अस्पताल में भर्ती या सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.

Unwanted kit  khane ke nuksan

अनवांटेड किट के बारे में बताई गई जानकारी को केवल समझने के लिए उपयोग करें. इसका इस्तेमाल करने से पूर्व और बाद में हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Summary

Pregnancy Test Kab Kare

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!