Knowledge

Top 5 Trading App In India

By Malvika Kashyap

June 28, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

शेयर मार्केट ट्रेडिंग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना सबसे आकर्षक पैसे कमाने का ऑप्शन है. ऐसे में आजकल हर कोई मोबाइल ऐप के जरिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रहा है.

कई सारे ऑनलाइन ट्रेडिंग एप आज मार्केट में कई सारे ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप आ चुके हैं, जो आपको पेपर वर्क करने के बजाय ट्रेडिंग करने का काम आसान कर सकते हैं. साथ ही इनसे मुनाफा भी कमाया जा सकता है.

टॉप 5 ट्रेडिंग एप्स क्या आप भी ऐसे ही मोबाइल ट्रेडिंग एप को खोज रहे हैं, जो आपके स्टॉक मार्केट की इन्वेस्टमेंट को आसान बना सकें? अगर हां तो हम आपके लिए टॉप 5 ट्रेडिंग ऐप्स की जानकारी लेकर आए हैं.

Upstox trading app Stock Market, Mutual Fund, IPO जैसे कई विकल्प देने वाले Upstox में 100 से ज्यादा तकनीकी संकेत की सुविधा मिल जाती है. इनके वेब पेज पर भी ट्रेडिंग की सुविधा मिल जाती है.

Zerodha app भारत के सबसे पॉपुलर मोबाइल ट्रेडिंग ऐप में इसे गिना जाता है. 2010 में स्थापित हुए इस ऐप में कम से कम ब्रोकरेज लगाया जाता है. वर्तमान में इनके लगभग 50 लाख से ज्यादा ग्राहक है.

Groww app इस ऐप के साथ आप NSE, BSE, इक्विटी, बॉन्ड्स, आदि में आसानी से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इसके सिंपल इंटरफेस के कारण आप एक क्लिक पर आसानी से buy/sell कर सकते हैं.

Angel broking इस ऐप की मदद से आप सेगमेंट वाइज वॉच लिस्ट बना सकते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर कस्टमर केयर कॉल की सुविधा भी इसमें आपको मिल जाती है.

5Paisa app इस डिस्काउंट ब्रोकर ऐप के जरिए आप आसानी से ट्रेडिंग एवं निवेश कर सकते हैं. इसमें स्टॉक मार्केट के लाइव अपडेट के साथ साथ लाइव चैट करने की भी सुविधा आपको मिल जाती है.

ट्रेडिंग और निवेश इन सभी ट्रेडिंग मोबाइल ऐप की मदद से आप आसानी से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं. साथ ही अगर आप चाहो तो शेयर बाजार में निवेश करते हुए भी पैसा कमा सकते हैं.

अब आप जान ही चुके होंगे कि इन मोबाइल एप के जरिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना आसान है. लेकिन अपने वित्त एवं जोखिम के आधार पर ही आपको ट्रेडिंग या निवेश करना चाहिए.

Summary

Trading kaise kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!