Health Tips

Top 5 Best Sunscreen  In India

By Malvika Kashyap

April 22, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

रोजाना धूप में बाहर निकलने से पहले आपको सनस्क्रीन लोशन लगाना चाहिए. अपनी त्वचा के अनुसार त्वचा विशेषज्ञ आपको कौन सा सनस्क्रीन लेना चाहिए यह बता सकते हैं.

सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं

त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाने के लिए आपको आपने हाथ, चेहरा एवं गर्दन पर रोजाना सनस्क्रीन लोशन लगानी चाहिए.

सूरज की किरणों से लोशन बचाता है

आपको अपनी त्वचा के अनुसार सनस्क्रीन लोशन चुनना चाहिए. इसमें आप SPF 30 या 50 वाला सनस्क्रीन लोशन खरीद सकती है. इसे आप दिन में 2-3 बार लगा सकती हैं.

त्वचा अनुसार लोशन चुने

यह डुअल एक्शन लोशन है, जो त्वचा को युवी रेडिएशन से बचाने के साथ-साथ पोषण भी देता है. लगभग ₹160 वाला यह लोशन त्वचा को गहरी मॉइस्चराइजिंग देता है.

HIMALAYA HERBALS PROTECTIVE SUNSCREEN

यह लोशन सन टैनिंग, सन बर्न, काला पड़ने एवं झुर्रियों से भी बचा सकता है.  लगभग ₹200 की कीमत वाला क्रीम त्वचा पर कोई तेल स्त्राव नहीं छोड़ता.

LOTUS HERBAL SAFE SUN UV SCREEN MATTEGEL SPF 40

इसमें चंदन, शहद एवं अर्जुन के पेड़ की छाल का मिश्रण होता है. लगभग ₹500 की कीमत वाला यह लोशन त्वचा को डिप मॉइश्चराइजिंग एवं चमकदार बनाता है.

BIOTIQUE BIO SANDALWOOD 50+ SPF UVA/UVB

यह लोशन जेल पर आधारित होता है. इससे सूरज की धूप से सुरक्षा मिलती है. लगभग ₹300 का यह सनस्क्रीन लोशन भारतीयों की त्वचा के जरूरत अनुसार बनाया गया है.

MAMAEARTH HYDRAGEL INDIAN SUNSCREEN SPF 50

बहुत पसीना आने वाले लोग इस लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. लगभग ₹300 की कीमत वाला यह क्रीम धब्बे, झुर्रियां, सन स्पॉट्स, सन बर्न से बचा सकता है.

WOW SKIN SCIENCE  AM2PM SUNSCREEN

भारत के टॉप 5 बेस्ट सनस्क्रीन में से किसी एक को चुनते हुए आप त्वचा को सूरज की धूप एवं यूवीए से बचा सकते हैं. इन उत्पादों की कीमतें एवं रैंकिंग कम ज्यादा हो सकती है.

Summary

Summer Hair Care Tips

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!