Health

Tamatar  Khane ke Fayde

By Vrushali Gore

March 21, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

दोस्तों आप तो जानते है की टमाटर के बिना बहुत सी सब्जियां बन ही नहीं सकती. जैसे पावभाजी ही ले लिजिए. बिना टमाटर कैसी लगेगी? टोमेटो सौस ना हो तो समोसा कैसे खाओगे?

टमाटर की जरूरत

तो दोस्तों चलिए जानते है टमाटर खाने के फायदे. सबसे पहली बात टमाटर खाने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ जाती है.

टमाटर खाने के फायदे

कैल्शियम की कमी होने से हड्डियों में तकलीफ होती है. टमाटर खाने से कैल्शियम बढ़ता है. इसलिए हड्डियों से जुड़ी समस्याएं दूर रहती है.

कैल्शियम

हमारे दातों को कैल्शियम मजबूत बनाता है. इसी कैल्शियम को बढ़ाने के लिए टमाटर खाने की जरूरत है. जिससे हमारे दात मजबूत और तंदरुस्त रहेंगे.

दातों में मजबूती

टमाटर में विटामिन सी पाया जाता है. जो आंखों के लिए फायदेमंद साबित होता है. इसलिए टमाटर खाने से आंखों की बिमारियों से बचाव हो सकता है.

विटामिन सी

टमाटर का ज्यूस वजन कम करने में फायदेमंद साबित होता है. अन्य फलों के ज्यूस की बजाय आप टमाटर का ज्यूस अपने डायट में ज़रूर रखें.

टमाटर का ज्यूस

उच्च रक्तदाब में भी टमाटर खाने से फायदा होता है. टमाटर में पाए जाने वाले गुणकारी तत्व रक्त के प्रवाह को सामान्य रखने में मदद करते हैं.

उच्च रक्तदाब

गर्भवती स्त्री के लिए टमाटर खाना फायदेमंद साबित होता है. इसमें विटामिन सी होता है जो बच्चे और मां की सेहत के लिए अच्छा होता है.  इसका ज्यूस बनाकर भी पिया जा सकता है.

गर्भावस्था में फायदेमंद

टमाटर को पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आ जाता है. आप रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते है. टमाटर खाने से भी त्वचा अच्छी रहती है.  त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

त्वचा के लिए फायदेमंद

डायबिटीज में भी आप टमाटर का ज्यूस पी सकते है. इससे आपका शुगर लेवल कम रहेगा. आप सेहतमंद रहेंगे. शरीर में कमजोरी महसूस नहीं होगी.

डायबिटीज

पेट में कीड़े हो जाए तो काली मिर्च मिलाकर टमाटर का ज्यूस पी ले. जल्द ही आराम मिल जायेगा. साथ ही डॉक्टर की सलाह भी अवश्य लें.

पेट की समस्याएं

टमाटर के औषधि उपयोग तो हमने जान लिए लेकिन ये सब्जियों में भी खास स्वाद ले आता है.इसलिए इसके चार -पांच टुकड़े किसी भी सब्जी में डालकर पकाएं. स्वाद और अच्छा हो जायेगा.

सब्जियों में स्वाद

तो दोस्तों, कैसे लगे आपको टमाटर खाने के यह फायदों के बारे में जानकर? लगता है अब आप अपने खाने में टमाटर का उपयोग  जरूर अधिक मात्रा में करने लगेंगे

Summary

Oats khane ke fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!