Knowledge

Sunil Kumar Verma IAS Biography

By Malvika Kashyap

April 10, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

सुनील कुमार वर्मा (IAS) उत्तर प्रदेश के औरैया के डीएम अर्थात डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं. हाल फिलहाल ही उनके खिलाफ काम में लापरवाही का  आरोप लगा है.

कौन है सुनील कुमार वर्मा?

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें फिलहाल ही सस्पेंड कर दिया है. उन पर विजिलेंस जांच के भी आदेश सरकार की  तरफ से दिए गए हैं.

सस्पेंड कर दिए गए हैं

सुनील कुमार वर्मा 2013 के बैच के आईएएस अधिकारी हैं. रायबरेली के रहने वाले सुनील कुमार वर्मा ने एटा और आगरा में भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का पद संभाला था.

2013 के बैच के IAS

इसी के साथ वे वाराणसी एवं सोनभद्र में भी मुख्य विकास अधिकारी रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के औरैया में डीएम बनने से पहले वह खाद एवं रसद विभाग के विशेष सचिव थे.

कहां पद संभाला था

1 जनवरी 2021 के दिन ही उन्होंने औरैया में जिला अधिकारी के रूप में पदभार संभाला था. साथ ही वे पहले विधिक वैप विज्ञान के कंट्रोलर भी थे.

कब बने थे औरैया के डीएम?

उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी गलत काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई थी. साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का इशारा भी दिया था.

जीरो टॉलरेंस नीति

बता दें कि सुनील कुमार वर्मा ने मा. प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गवर्नेंस में अच्छी जिम्मेदारी निभाई थी एवं अपने प्रशासनिक गुणों का अच्छा परिचय दिया था.

वाराणसी की गवर्नमेंट

साथ ही फिल्म पद्मावती के रिलीज के वक्त उन्होंने शहर में शांति एवं व्यवस्था को कायम किया था. साथ ही उन्होंने जिले में कई सारे आयोजनों को अच्छे अंजाम तक पहुंचाया था.

कई अच्छे आयोजन किए थे

योगी सरकार के वाराणसी के कार्यक्रमों को सकुशल रीती से उन्होंने संपन्न कराने में मदद की थी. साथ ही काशी विद्यापीठ ब्लॉक को खुले में  शौच से मुक्ति दिलाई थी.

कार्यक्रम सकुशल संपन्न किए थे

हाल फिलहाल ही उन पर अपने काम में भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज की गई है. सरकार की तरफ से जांच एजेंसियां उनके संपत्तियों की जांच भी करेगी.

भ्रष्टाचार के हुए हैं आरोप

बताई गई जानकारी अलग-अलग स्त्रोतों से ली है. इस जानकारी की सत्यता एक बार जरूर परख लें. साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरूर शेयर करें.

Summary

Saba Azad Biography

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!