Knowledge

Sukanya Samriddhi Yojana

By Malvika Kashyap

March 11, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

अगर आप अपने बिटिया की उच्च शिक्षा या शादी के खर्चे को लेकर चिंतित है, तो भारत सरकार आपके लिए सुकन्या समृद्धि योजना लेकर आई है.

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

इस योजना के तहत जन्म से लेकर 10 वर्ष की उम्र तक लड़कियों के नाम पर एक खाता खुलवाया जा सकता है.  मगर 10 साल की उम्र से अधिक की लड़कियों के लिए यह अकाउंट नहीं खोला जा सकता.

10 वर्ष तक की आयु सीमा

इस योजना का खाता आप अपने पास के किसी भी निर्धारित सरकारी बैंक या डाकघर में जाकर खोल सकते हैं.  इसे बाद में भारत में कहीं भी स्थानांतरित किया जा सकता है.

बैंक या डाकघर में खाता खोलें

माता-पिता या अभिभावक अपनी केवल दो लड़कियों के नाम पर ही अलग-अलग खाते खोल सकते हैं. इस खाते में कुल 14 वर्ष तक रकम जमा की जा सकती है.

14 वर्ष तक रकम जमा करें

इसमें आप 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1,50,000 रुपए तक की राशि निवेश कर सकते हैं. जिसकी परिपक्वता अवधि 21 साल होती है. इसमें आप सालाना या प्रत्येक माह को भी प्रीमियम भर सकते हैं.

सालाना या मासिक प्रीमियम

इस योजना के तहत इस राशि पर अच्छा ब्याज भी मिलता रहेगा. वर्तमान में इस पर 7.60% का ब्याज मिलता है. साथ ही इस खाते में जमा की जाने वाली रकम पर आयकर से छूट भी प्रदान की जाती है.

ब्याज और आयकर का फायदा

अगर बालिका 18 वर्ष पूरे होने के बाद अपनी उच्च शिक्षा के लिए इस की रकम निकालना चाहे तो उसे 50% राशि निकालने का विकल्प होता है.

18 वर्ष के बाद 50% राशि निकाल सकती है

इस योजना में खाता खोलने के लिए लड़की का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड होना जरूरी होता है.

खाता खोलने के लिए दस्तावेज

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान अंतर्गत लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए और विवाह योग्य होने पर जमा की गई राशि का लाभ दिलाना है.

योजना का उद्देश्य

इस योजना के तहत खाताधारक का भारतीय नागरिकत्व होना जरूरी है. खाता खोलने के बाद लड़की दूसरे देश में चली जाती है तो वहां की नागरिकता के बाद खाते में जमा रकम पर ब्याज मिलना बंद होगा.

भारतीय नागरिकता

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें दत्तक पुत्री के नाम से भी खाता खुलवाया जा सकता है. तो दोस्तों अपनी बच्चियों के नाम यह खाता खुलवा कर उनका भविष्य जरूर उज्जवल बनाएं!

Summary

Padai Me Man Lagane Ke Tarike

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!