1. सोने का समय एक रखें

सही समय पर सोने की आदत होने पर आपकी नींद पूरी होती है. और फिर सुबह उठने के लिए शरीर आपके मन को बढ़ावा देता है.

2. अलार्म पर ज्यादा निर्भर ना रहें

शुरू के कुछ दिनों के लिए आप अलार्म लगाकर सोने जा सकते हो,लेकिन अपने शरीर में भी एक अलार्म होता है उसकी मदद से अपने शरीर उठने का संदेश देना सीखें.

3. खाने पर विशेष ध्यान दें

अगर आप सेहतमंत खाना खाते है तो आपका शरीर हल्का महसूस करता है, और सुबह उठने में आलस कम आता है.

4. शारीरिक व्यायाम

शारीरिक व्यायाम करने से आपको अनिद्रा की बीमारी से छुटकारा मिल सकता है, और आपको थकान की वजह से रातको जल्दी नींद आ सकती है.

5. मानसिक / बौद्धिक व्यायाम

जितना ज्यादा आप अपने बुद्धि का उपयोग करोगे उतना आपका मन और दिमाग भी थकान महसूस करेगा और फिर आपको चैन की नींद लगेगी.

6. रचनात्मक सोच रखें

जितना ज्यादा आप किसी भी विषय को रचनात्मक तरीके से सोचेंगे उतना आपका मन स्वयं से समाधान महसूस करेगा और बेचैनी को कम करेगा.

7. सकारात्मक लोगों से बात करें

नकारात्मक सोच अक्सर इंसान की नींद उड़ा देती है, इसी वजह से अपने आस पास सकारात्मक लोगों को रखें.

8. नींद के बारें में सही सोच

इंसान को नींद उतनी ही लेनी चाहिए जितनी उसके शरीर को जरूरत है, वरना सोचा जाए तो आधे से ज्यादा जिंदगी तो सोने में ही कटती है.

9. सफल लोगों के तौरतरीके पढ़ें

आपने जितने भी सफल इंसानों को देखा है, उनमें एक बात समान है की वो सभी जल्दी उठते है. देर समय तक सोनेवाले गैरजिम्मेदार नजर आते है.

10. दृढ़ निश्चय जरूरी है

चाहे आप कितना भी टिप्स को क्यों न पढ़ें लेकिन अगर आप में दृढ़ निश्चय की कमी होगी, तो आप कभी जल्दी उठने में कामयाब नहीं होगे.

Arrow