Health

Sitafal  khane ke  fayde

By Malvika Kashyap

April 16, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

सीताफल ऊपर से बड़ा खुरदरा लेकिन अंदर से सफेद, मीठा एवं बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है. यह मौसमी फल अपने रंग, रूप एवं स्वाद के कारण सभी को बहुत पसंद होता है.

SITAFAL KAISE DIKHTA HAI

ठंड में मिलने वाले इस फल को सीधे ऊपर का भाग निकाल कर खा सकते हैं. या फिर आप इसकी स्मूदी, आइसक्रीम या शेक बना कर भी खा सकते हैं.

Sitafal Khane Ka Tarika

इस मौसमी फल का सेवन आप दिन की शुरुआत में यानी कि सुबह कर सकते हैं. सुबह के समय इसे खाने से शरीर को बहोत फायदा मिलेगा.

Sitafal Khane Ka  Sahi Samay

अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो सीताफल का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. इससे मिली उर्जा से वजन बढ़ाने में मदद होती है.

Sitafal Khane Se  Kya Fayda Hota Hai

सीताफल में विटामिन B6 पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है. इससे हमारे शरीर को ह्रदय रोग का खतरा कम हो सकता है.

हार्ट अटैक के खतरे को कम करें

सीताफल में पर्याप्त मात्रा में फाइबर भी होता है. यह हमारी पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मददगार साबित होता है.

पाचन क्रिया बनाएं मजबूत

डायबिटीज के मरीजों के लिए सीताफल बहुत उपयोगी माना जाता है. इसके सेवन से रक्त शर्करा का स्तर बना रहता है.

डायबिटीज में लाभकारी

सीताफल में मैग्नीशियम एवं कैल्शियम होता है. इसके सेवन से शरीर का रक्तचाप सामान्य बना रहता है. हाई बीपी में भी यह फायदेमंद साबित होता है.

रक्तचाप को सामान्य रखें

सीताफल के सेवन से कोलेस्ट्रोल लेवल भी कम हो सकता है. इसमें मौजूद नियासिन विटामिन शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को कम करते हुए हृदय को फायदा देता है.

कोलेस्ट्रोल कम करें

सीताफल में विटामिन सी भी होता है, जो आयरन को शरीर में अवशोषित करता है. इससे एनीमिया अर्थात खून की कमी में भी फायदा मिलता है.

एनीमिया में लाभदायक

सीताफल में मौजूद आयरन एवं फॉलेट महिलाओं को गर्भावस्था में फायदा देता है. लेकिन इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

गर्भावस्था में फायदेमंद

स्वस्थ बाल एवं त्वचा को निखार देने के लिए सीताफल का सेवन जरूर करें. इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा को अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाता है.

बाल एवं त्वचा को दे निखार

सीताफल का सेवन दस्त को रोकने के लिए भी बहुत लाभदायक हो सकता है. इसके लिए मरीज को इसके वृक्ष के तने का काढ़ा पिलाना चाहिए.

दस्त रोकने के लिए मददगार

सीताफल याने की शरीफा इस फल के हमारे शरीर को बहुत फायदे मिलते हैं. लेकिन इसे अपने आहार में शामिल करने से पहले एक बार अपना डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

Summary

Gulkand Khane ke Fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!