By Malvika Kashyap
May 8 2022
Note Tap the screen for the next slide
ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिसकी कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति अच्छी होती है, वह अपनी जिंदगी में मनचाही सफलता पा सकता है.
अगर आप भी अपने शनि को मजबूत करना चाहते हैं, तो शनिवार को काला कपड़ा पहनकर शनि देव के मंत्र का 11 या 19 बार जाप करें.
शनिवार के दिन आपको उड़द से बनी हुई चीजें जैसे कि बड़ा, पकौड़ी, चिला, आदि खाना चाहिए. साथ ही सरसों के तेल में बने पदार्थ खाएं.
अपने शनि को मजबूत करने के लिए कम से कम 19 शनिवार का व्रत रखें. अपनी इच्छा अनुसार आप अधिकतम 51 शनिवार तक व्रत कर सकते हैं.
शनिवार के दिन गंगाजल में दूध, चीनी, काला तिल मिलाकर पात्र में भरे. मंत्र जाप करते हुए इसे पश्चिम दिशा की ओर पीपल के पेड़ को अर्पण करें.
जो अपने कमजोर शनि को प्रबल बनाना चाहते हैं उन्हें चप्पल, कंबल, काले कपड़े आदि का दान करना चाहिए. साथ ही भैंस, काली गाय भी दान कर सकते हैं.
अगर आप शनिवार के दिन केले का सेवन करते हैं तो इससे भी शनिदेव आप पर प्रसन्न हो सकते हैं. साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भी लाभ होगा.
अपना शनि मजबूत करने के लिए आप नीलम पहन सकते हैं. या काला अकीक, लाजवर्त भी धारण कर सकते हैं. इससे भी शनि मजबूत हो सकता है.
शनि को मजबूत करने के बताए गए सारे उपाय शास्त्रानुसार एवं सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. विज्ञान इनका समर्थन एवं पुष्टि नहीं करता.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!