By Ashish Kale
April 16, 2022
Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement
हिंदू शास्त्रों में जिंदगी से जुड़ी कई बातों का जिक्र है. कई बार घर के बड़े भी कहते हैं की शाम के समय नाखून या बाल नहीं कटवाने चाहिए.
कई लोग मानते हैं कि भोजन में बाल निकल आए तो उसे छोड़ देना चाहिए. साथ ही कहा जाता है कि शाम के समय झाड़ू बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए.
शास्त्रों की माने तो शाम के समय में झाड़ू लगाने से लक्ष्मी माता हमसे रूठ जाती है. हिंदू मान्यता के अनुसार पहले चार पहर में ही घर में झाड़ू लगाना चाहिए.
मान्यता है कि शाम के समय माता लक्ष्मी हमारे घर में प्रवेश करती है. अगर इसी वक्त घर में झाड़ू लगाया जाए, तो आप कूड़े के साथ-साथ लक्ष्मी को भी बाहर करते हो.
कहा जाता है कि घर को साफ रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. लेकिन अगर सही समय पर घर की सफाई ना हो तो उसी घर में नकारात्मकता बढ़ती है.
वास्तु शास्त्र में मान्यता है कि शाम के समय या रात में झाड़ू लगाने से उस घर में दरिद्रता आती है साथ ही घर में धन की कमी होने लगती है.
हिंदू धर्म के अनुसार शाम में झाड़ू लगाने से धन की देवी लक्ष्मी माता परेशान होती है. उस घर में अलक्ष्मी का निवास होता है. वहां कभी भी उन्नति नहीं होती.
वास्तु एक्सपर्ट की मानें तो दिन भर में घर में पॉजिटिव एनर्जी इकट्ठा होती है. अगर हम शाम में झाड़ू लगाते हैं, तो यह पॉजिटिव एनर्जी भी बाहर निकलती है.
वैज्ञानिक कारण देखें तो झाड़ू लगाने के बाद घर में हर तरफ धूल हो जाती है. ऐसे में हमें नहाने की आवश्यकता होती है. लेकिन रात को नहाने से हम बीमार पड़ सकते हैं.
पुराने समय से चली आ रही प्रथा के अनुसार बिजली ना होने के कारण शाम में झाड़ू लगाने से कुछ कीमती सामान कूड़े में चले जाने का डर होता था. इसलिए शाम में झाड़ू नहीं लगाते थे.
आशा है अब आपको शाम में झाड़ू क्यों नहीं लगाना चाहिए, इससे जुड़े शास्त्र में बताएं कारण एवं वैज्ञानिक कारण पता चल गए होंगे. अब यह आप पर निर्भर है कि आप क्या मानते हैं!
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!