Relationship

keep loving after Marriage

By Vrushali Suvarna Dnyandev

March 7, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for next slide or skip ad

आजकल यह समस्या काफी बढ़ गई है.  शादी के बाद कुछ ही समय में आपसी प्रेम खत्म हो जाता है.  रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है.

कैसे रखें शादी के बाद प्रेम बरकरार?

सभी चाहते हैं कि रिश्ते में प्रेम बना रहे.  लेकिन कैसे यह कोई नहीं जानता.  तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही खास बातें बताएंगे.

प्रेम कैसे बनाए रखें?

सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात, अपनी पत्नी या पति से बात करते वक्त सकारात्मक शब्दों का प्रयोग करें. ताने देने के बजाय अपनी बात को स्पष्ट और सकारात्मक शब्दों में कहें.

सकारात्मक शब्द

पति या पत्नी कोई अच्छा काम करें तो उसकी प्रशंसा जरूर करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो रिश्ते में कड़वाहट या फिर आलस भाव आ जाता है.

सही बातों की प्रशंसा

अपने पति या पत्नी को किसी भी काम में प्रोत्साहन देने के लिए उत्साहवर्धक शब्दों का प्रयोग करें. नकारात्मक शब्दों से उन्हें आगे बढ़ने से ना रोके.  हमेशा उनका सपोर्ट बंद कर उनके साथ रहे.

उत्साह वाले शब्द

अपनी कमजोरियों को अपने साथी से छुपाए नहीं.  बल्कि उन्हें दूर करने की कोशिश करें और अपने जीवन साथी का साथ पाकर खुद को और मजबूत बनाएं.

कमजोरियों को छुपाए नहीं

किसी भी बहस में जीवनसाथी की जगह खड़े होकर सोचे. फिर सही और गलत का फैसला करें. ssoftgroup.co.in

भावनाओं को महत्व दें

अपने जीवन साथी के साथ नम्रता से पेश आएं. नम्रता से रिश्ते में प्रेम बना रहेगा. एक दूसरे की इज्जत करें.

नम्रता से पेश आए

मीठे शब्द अक्षर प्रेम को और खूबसूरत बना देते हैं. इसलिए बात करते वक्त अपने शब्दों में मधुरता रखें.  ऐसा करने से रिश्ते में प्रेम बढ़ता जाएगा.

शब्दों में मिठास रखें

मांगने से भले ही हर चीज मिल जाए लेकिन प्रेम नहीं मिलता. भावनात्मक प्रेम पाने के लिए जीवनसाथी के दिल में जगह पा लेना जरूरी है.  इसलिए जीवन साथी के साथ दिल से अच्छे संबंध बनाए.

मांगने से नहीं मिलेगा

एक दूसरे के लिए दिन में एक विशेष समय जरूर रखें. समय की कमी के वजह से अक्सर रिश्तो में बेरुखी आ जाती है. फिर वह रिश्ता कमजोर हो जाता है.

समय

कभी-कभी खुद समझदारी दिखाएं. अपने जीवन साथी के स्वभाव को समझने की कोशिश करें. प्रेम से उसे आपकी बातें और आपकी भावनाएं समझाने की कोशिश करें.

समझदारी दिखाएं

एक दूसरे पर अपने फैसलों को थोपना नहीं चाहिए. इससे दोनों में बेरुखी आ जाती है और रिश्ते की डोर कमजोर हो जाती है. इसलिए एक दूसरे की सहमति से ही फैसले लें.

फैसलों को थोपे नहीं

अगर किसी बात के लिए आपका जीवन साथी तैयार नहीं है तो सब्र करने की मानसिकता रखें. जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना करें और जबरदस्ती ना करें.

सब्र करें

शादी के बाद के जीवन में यह अहम मुद्दा है. अपने जीवनसाथी को आश्वस्त करने के लिए और अपने रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए ही आपका प्रेम भरा स्पर्श जरूरी है.

शारीरिक स्पर्श

एक दूसरे का सुझाव देते हुए समझदारी से रिश्ते को खूबसूरत बनाना जरूरी है. कठोर शब्दों का प्रयोग ना करें. प्रेम से अपने जीवन को खुशहाल बनाएं.

खुशहाल जीवन

I hope you liked and agree with these facts. Loving your partner even after marriage is very important nowadays.  So please keep loving each otther

Summary

Praise Spouse in Romantic Way

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Heart