Education

साबूदाना बनने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को जानें

By Santosh Salve

March 8, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

भारत में किसी भी व्रत में या फिर बिना व्रत के भी कई लोग साबूदाने को अपने आहार में शामिल करते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि साबूदाना कैसे बनता है?  आइए इसके बारे में जाने!

साबूदाना आखिर बनता कैसे है?

अगर आप जानते नहीं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि साबूदाना अर्थात sago किसी पेड़ पर नहीं उगता.  सागो पाम नामक पेड़ के तने में इसका गूदा मौजूद रहता है.

सागो पाम नामक पेड़

यह ताड़ के पेड़ जैसा बड़ा पेड़ होता है, जो मूल रूप से पूर्व अफ्रीका में पाया जाता है. इसके मोटे तने का हिस्सा काटा जाता है और फिर इसके गूदे का पाउडर बनाया जाता है.

पूर्व अफ्रीका में मिलते है पेड़

इसके बाद इसकी पाउडर को छानते हुए इसे गर्म करते हैं, ताकि इसके पाउडर के दाने बन सके. साबूदाना के कच्चे माल को 'टैपिओका रूट' कहते है.  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे 'कसावा' कहते हैं.

टैपिओका रूट

भारत में इस सागो पाम के पेड़ प्राय: दक्षिण भारत में पाए जाते हैं, जिससे टेपियोका स्टार्च बनाया जाता है.  इससे शकरकंद जैसा कंद निकाला जाता है.

दक्षिण भारत में मिलते हैं ये पेड़

इसके गूदे को बड़े बर्तनों में निकाला जाता है. इसके बाद इसे कई दिनों तक पानी में भिगोकर रखा जाता है. इसमें लगातार पानी डालते रहते हैं.  4 से 6 महीने तक ऐसा बार-बार किया जाता हैं.

4-6 महीने पुराना गुदा

इसके बाद इस भीगे हुए गूदे को निकालते हैं और मशीन में डालते हैं. इसके बाद ही इससे साबूदाना मिलता है.

भीगे हुए गूदे से साबूदाना मिलता है

बाद में गूदे के टुकड़े कर उसे सुखाया जाता है. सुखाने के बाद इसे ग्लूकोज और स्टार्च की पाउडर से पॉलिश किया जाता है.

पॉलिशिंग

जब इसे पॉलिश की जाती है तो इसके दाने मोतियों जैसे सफेद चमकते हैं. इतनी लंबी प्रोसेस के बाद ही यह साबूदाना बाजार में बिकने के लिए तैयार हो जाता है.

साबूदाना तैयार!

कई लोग कहते हैं कि कई दिनों तक रहने की वजह से इसका पानी खराब हो जाता है. साथ ही इसमें कीड़े भी लग जाते हैं. इसलिए कई लोग इसे खाने से मना करने को कहते हैं.

लोग क्या कहते हैं?

दोस्तों अब आपको पता चल चुका होगा कि आखिर साबूदाना कैसे बनता है.  लेकिन यह तो आप पर निर्भर है कि इसे खाया जाए या नहीं!

Summary

Chyawanprash Khane Ke Fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Woman Reading 02