Career

Resume  Kaise  Banaye?

By Malvika Kashyap

April 15, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

रिज्यूमे इस दस्तावेज में आपका व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता एवं कार्य अनुभव का वर्णन होता है. साथ ही आपके कौशल प्रशिक्षण के संबंधित जानकारी होती है.

Resume Kya hota Hai?

आप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल किसी भी मोबाइल ऐप से मोबाइल पर भी रिज्यूमे बना सकते हैं. इसमें आप रिज्यूमे बिल्डर, रिज्यूमे मेकर जैसे ऐप यूज कर सकते हैं.

Resume kis app se banaye

रिज्यूमे बनाने के लिए आपको अपने क्वालीफिकेशंस के सभी डाक्यूमेंट्स के साथ ही स्किल्स, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी लग सकता है.

Resume ke liye document

रिज्यूमे बनाने के लिए आपको अपना व्यक्तिगत विवरण, उद्देश्य, शैक्षिक योग्यता, कौशल, अनुभव, क्षमता इन सभी बातों को योग्य तरीके से लिखना होता है.

Resume kaise taiyar karen

कई बार कंपनियों के पास आपका पूरा रिज्यूमे पढ़ने के लिए समय नहीं होता. ऐसे में आप अपने कवर लेटर में संक्षेप में  अपनी जानकारी दे सकते हैं.

Resume cover letter

रिज्यूमे के आखिर में आपको डिक्लेरेशन भी देना चाहिए. इसमें आप अपने द्वारा दी गई जानकारी को बिल्कुल सही एवं सटीक बताते हैं.

Resume declaration

रिज्यूमे को संक्षेप में लिखना चाहिए. आपको इसमें किसी भी तरह से बहुत लंबी और डिटेल में जानकारी नहीं देनी चाहिए.

रिज्यूमे संक्षेप में लिखिए

आपके रिज्यूमे का फॉर्मेट प्रोफेशनल एवं उसमें इस्तेमाल की हुई भाषा औपचारिक होनी चाहिए. इसी से आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है.

रिज्यूमे का फॉर्मेट

रिज्यूमे में आप जो भी बातें एवं तथ्य लिख रहे हैं, वह पूरी तरह से सही एवं सटीक होने चाहिए. तभी कोई भी कंपनी आप पर विश्वास कर पाएगी.

सटीक एवं सही जानकारी

अपने रिज्यूमे में आपको Strength, Hobbies जरूर लिखने चाहिए. अगर आपको एक से ज्यादा भाषा आती हो,  तो इसका भी जिक्र जरूर होना चाहिए.

एक्स्ट्रा प्वाइंट्स

आशा है इन सभी पॉइंट्स को याद रखते हुए आप एक अच्छा रिज्यूमे जरूर बना पाएंगे. आपका अच्छा रिज्यूमे ही आपको अच्छी जॉब दिलाने में मददगार साबित होता है.

Summary

ICAR Recruitment 2022

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!