Jobs

RCFL Recruitment 2022

By Santosh Salve

March 14, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

Rashtriya Chemicals And Fertilizers Limited इस भारत की बहुत चर्चित और जानी-मानी कंपनी में जॉब के लिए वैकेंसी निकली है. इसका आप सभी जरूर लाभ उठाएं.  आइए इसके बारे में जाने.

Vacancies

हाल ही में RCFL कंपनी ने कुल 137 पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. इसमें भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं, बीएससी ग्रेजुएट वाले  छात्र आवेदन कर सकते हैं

कुल 137 पद भर्ती

इसमें आप 14 मार्च 2022 से लेकर 28 मार्च 2022 तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म भरे

इस कंपनी की तरफ से ऑपरेटर ट्रेनी, जूनियर फायरमैन जैसे पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें वेतनमान 18,000 से लेकर 60,000 रुपए तक बताया गया है.

विविध पदों के लिए भर्ती

इसमें उम्मीदवार की उम्र सीमा 29 वर्ष से लेकर 34 साल बताई गई है. अलग-अलग कास्ट एवं अनुभव अनुसार इस आयु सीमा में छूट मिल सकती है.

उम्र सीमा

इसमें आपको आवेदन शुल्क लगभग 700 रुपए लग सकता है. यह फीस जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट के लिए है. SC, ST, PWBD,  और महिलाओं के लिए इसमें कोई फीस नहीं है.

शुल्क कितना होगा

इसमें ट्रेंड टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट इस तरह के परफॉर्मेंस अनुसार ही आवेदक का चयन होगा. इसलिए उम्मीदवार को इन सभी टेस्ट में अच्छे मार्क्स से पास होना होगा.

भर्ती प्रक्रिया

इसमें उम्मीदवार भारत के किसी भी यूजीसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 3 साल के बीएससी (रसायन शास्त्र) में  उत्तीर्ण होना चाहिए.

बीएससी डिग्री प्राप्त उम्मीदवार

इसी के साथ फायरमैन पद के भर्ती के लिए उम्मीदवार की 10वीं और उसके बाद फायरमैन अभ्यासक्रम का 1 साल का सर्टिफिकेट होना कंपलसरी है.  इसी के साथ 1 साल का अनुभव भी उसे होना चाहिए.

फायरमैन पद

इसके लिए आपके पास 10वीं, 12वीं एवं पदवी प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसी के साथ स्कूल टीसी, पिछड़े वर्गों के लिए कास्ट सर्टिफिकेट, पहचान प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आपके पास होने चाहिए.

डाक्यूमेंट्स

तो दोस्तों आप भी RCFL के इस भर्ती का उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी लेते हुए फॉर्म भरें एवं खूब पढ़ाई कर इस अच्छी जॉब को अपना कर लें!

Summary

Online paise kaise kamaye?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!