Health

Pudina  Tel Ke  Fayde

By Malvika Kashyap

April 13, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

गर्मियों के दिनों में कई लोग ठंडक के लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करते हैं. इसी में कई लोग पुदीने की पत्तियों के अर्क से तैयार किया हुआ पेपरमिंट ऑयल यूज करते हैं.

Pudine ka tel kaise banta hai

पुदीने के तेल का उपयोग बालों की कई तरह की समस्याएं दूर करने के लिए किया जा सकता है. इससे मालिश करने से सिर को ठंडक मिलती है.

सिर को ठंडक दिलाने में फायदेमंद

पुदीने का तेल बालों का झड़ना रोक सकता है. इसे नारियल के तेल के साथ मिलाकर लगाने से बहुत फायदा मिलता है. इससे सिर को ठंडक मिलती है.

बालों का झड़ना कैसे रोके

पुदीने का तेल आपको बंद नाक से भी राहत दिला सकता है. पुदीने के तेल की बूंदे बंद नाक में डालने से यह फेफड़ों में हवा के फ्लो को बेहतर बना सकता है.

बंद नाक में फायदेमंद पुदीने का तेल

अगर आपको सिरदर्द की परेशानी है, तो पुदीने का तेल आपकी इस परेशानी का समाधान हो सकता है. सिरदर्द एवं ठंडक पाने के लिए पुदीने का तेल प्रभावशाली माना गया है.

सिरदर्द से कैसे राहत पाए

माना जाता है कि पुदीने का तेल त्वचा पर लगाने से शरीर में रक्त का संचार अच्छी तरह होता है. त्वचा में अवशोषित होते हुए यह रक्त के प्रवाह को बढ़ा सकता है.

रक्त संचार बढ़ाता है

शोध के अनुसार पुदीना के तेल के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण हमारे मुंह में संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया को दूर करते हैं. इससे हमारी सांसों में ताजगी आती है.

मुंह के बैक्टीरिया को मारे

अगर आप तनाव और चिंता के कारण परेशान है, तो पुदीने का तेल आपको इससे राहत दिलाने में बहोत मदद करता है. इससे दर्द एवं ऐंठन से निजात मिलती है.

chinta se dilaye rahat

पुदीने का तेल थकान भरी मांसपेशियों को आराम दिलाने में बहुत मददगार साबित होता है. इसके दर्द निवारक गुण हमारे मांसपेशियों की ऐंठन दूर करते हैं.

dard kaise dur karta hai

पुदीने के तेल के बताए गए सभी उपाय केवल सामान्य जानकारी के लिए ही ले. इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉ क्टर या विशेषज्ञ से पूछना ना भूलें.

Summary

Garmi me Pudine ke labh

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!