Knowledge

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

By Malvika Kashyap

May 27, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 अगस्त 2014 को यह योजना शुरू की गई थी.  इसमें गरीबों के बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस खाते खोले गए हैं.

PRADHAN MANTRI JAN DHAN YOJANA KYA HAI

इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लगभग 44 करोड खाते खोले जा चुके हैं. इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का खाता खुल सकता है.

कितने खाते हैं खोलें है

इस योजना के साथ ही खाताधारक को जीवन बीमा भी मिल सकता है.  लाभार्थी के मृत्यु पश्चात नॉमिनी को लगभग ₹30,000 की सहायता दी जा सकती है.

परिवार को सहायता राशि

साथ ही लाभार्थी को अपना छोटा रोजगार शुरू करने के लिए ₹10,000 तक का आसान सी शर्तों पर ओवरड्राफ्ट भी मिल सकता है.

ओवरड्राफ्ट की सुविधा

जनधन योजना का खाता खुलवाने के लिए पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,  पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज बैंक मांग सकती है.

जरूरी दस्तावेज

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या जन सेवा केंद्र में जा सकते हैं. यहां पर आपको फॉर्म भरते हुए  दस्तावेज देने पड़ेंगे.

आवेदन कैसे करें

जनधन योजना का सबसे अच्छा फायदा यही है कि इसमें आपको कोई रकम रखने की जरूरत नहीं है. जीरो बैलेंस पर भी  आपको शुल्क नहीं लगेगा.

जीरो बैलेंस खाता

साथ ही इस खाते में आपको सभी तरह की सरकारी आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा सकती है. गांव से लेकर शहर तक यह  खाता खुलवाया जा सकता है.

सरकारी आर्थिक सहायता

अगर आप भी प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, तो नजदीकी बैंक में आवेदन करें. आप वेबसाइट पर अधिक जानकारी देख सकते हैं.

Summary

Saral Pension Yojana

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!