Knowledge

Pradhan Mantri Awas Yojana

By Malvika Kashyap

May 10 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 के दिन प्रधानमंत्री आवास योजना लॉन्च की थी.  हर गरीब के पक्के मकान के लिए यह  योजना शुरू की गई है.

PMAY kya hai?

इस योजना में सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश आते हैं. इसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, म. प्रदेश, महाराष्ट्र, उ प्रदेश ये राज्य सबसे आगे हैं.

कौन से राज्य शामिल है

कम आय वाले लाभार्थियों को 6.5% के ब्याज की सब्सिडी मिल सकती है. इसमें लाभार्थियों की ₹3 लाख से ₹6 लाख तक वार्षिक आय होनी चाहिए.

कम आय वाले लाभार्थी

मध्यम श्रेणी वाले लाभार्थी की वार्षिक आय ₹6 लाख से लेकर लगभग ₹12 लाख तक होनी चाहिए. इनमें मकान का सह स्वामित्व महिला सदस्य के पास होना चाहिए.

मध्यम श्रेणी की आय

मध्यम श्रेणी के पहले वर्ग वाले लोगों के घर से कारपेट एरिया लगभग 160 वर्ग मीटर तक हो सकता है. साथ ही दूसरे वर्ग वाले लोगों का 200 व.मी. तक कारपेट एरिया हो सकता है.

कारपेट एरिया

इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 55 साल तक होनी चाहिए. इसमें पति पत्नी एवं अविवाहित बच्चे शामिल हो सकते हैं.

लाभार्थी की उम्र

लाभार्थी को इस योजना से पहले किसी और केंद्र या राज्य सरकार की आवास योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए. वरना वह अपात्र हो सकता है.

दूसरी योजना का लाभ नहीं मिलेगा

पीएम आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा. इसके बाद फॉर्म में सारी जानकारी भरते हुए सबमिट करें.

आवेदन कैसे करें

पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं. अगर आप पात्रता पूरी करते हैं तो  जल्दी आवेदन करें.

Summary

PM Vaya Vandana Yojana

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!