Education

polytechnic karne ke  fayde

By Malvika Kashyap

April 12, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

अगर आपने 10वी या फिर 12वी की पढ़ाई पूरी कर ली है और इसमें अच्छे मार्क्स लाए हैं, तो आप पॉलिटेक्निक या फिर डिप्लोमा के लिए जा सकते हैं.

Polytechnic karne ke liye  Kya Karen?

कई विद्यार्थी टेक्निकल फील्ड में जॉब करने के बारे में सोचते हैं, उन्हें पॉलिटेक्निक करना चाहिए. क्योंकि डिप्लोमा के बाद कई टेक्निकल जॉब के ऑफर भी होते हैं.

Polytechnic  kyon karna chahiye?

डिप्लोमा करने वालों के लिए सरकारी या फिर प्राइवेट दोनों कॉलेज में एडमिशन मिल सकता हैं. पॉलिटेक्निक करने के लिए आप अपने पसंदीदा विषय को चुन सकते हैं.

Polytechnic  kahan kar sakte hain

पॉलिटेक्निक करने के बाद आप आसानी से टेक्निकल फील्ड में जॉब कर सकते हैं. साथ ही इससे रेलवे जैसी  सरकारी जॉब भी मिल सकती है.

Polytechnic ke bad job

दसवीं के बाद तुरंत ही आप टेक्निकल फील्ड का अभ्यास करते हुए पॉलिटेक्निक कंप्लीट कर सकते हैं. इससे आप कम समय में कोर्स पूरा करते हुए जॉब भी जल्दी पा सकते हैं.

Polytechnic  Kaise complete Karen

अगर आप अच्छे मार्क्स से डिप्लोमा कोर्स पूरा करते हैं, तो एसएससी और रेलवे में परीक्षा के बाद आपको जूनियर इंजीनियर जैसी बढ़िया पोस्ट भी मिल सकती है.

Polytechnic ke bad  junior engineer post

डिप्लोमा करने के बाद 4 साल की इंजीनियरिंग की डिग्री 3 साल में ही पूरी हो सकती है. अर्थात डिप्लोमा के बाद डिग्री के डायरेक्ट 2nd ईयर में एडमिशन मिल सकता है.

Polytechnic ke bad  3 saal ki degree

डिप्लोमा का कोर्स पूरा करने के लिए आपको हर साल लगभग ₹8000 से लेकर ₹40,000 तक फीस लग सकती है. आपके कॉलेज या पॉलिटेक्निक पर यह फीस निर्भर होती है.

पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है

डिप्लोमा कोर्स के बाद अगर आप स्टार्टअप खोलना चाहते हैं, तो यह भी कर सकते हैं. क्योंकि खुद की कंपनी से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता.

Polytechnic ke bad startup

वैसे तो हर एक डिग्री के अपने-अपने फायदे होते हैं. लेकिन अगर आपने पहले से ही ठान लिया है कि पॉलिटेक्निक करना है, तो आपको इसमें जल्द से जल्द एडमिशन लेनी चाहिए.

Summary

How to become Software Engineer?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!