Health Tips

Platelets Badhane Ke Upay

By Malvika Kashyap

April 21, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

हमारे शरीर में प्लेटलेट्स ऐसे ब्लड सेल्स होते हैं, जो रक्त के थक्के बनाते हैं एवं खून को बहने से रोकते हैं. यह हमारे बोन मैरो में बनते हैं.

Platelets Kya Hote Hai

आम तौर पर स्वस्थ इंसान के शरीर में लगभग 1.5 लाख से 4 लाख तक प्लेटलेट्स होती हैं. अगर प्लेटलेट्स की संख्या सिर्फ 10 से 20 हजार तक रह जाए तो इमरजेंसी हो सकती है.

Platelets Kitne  Hone Chahiye

प्लेटलेट्स हमारे रक्त का एक हिस्सा होते हैं, जिनसे खून का थक्का बनता है. जब हमें कोई चोट लगती है, तब होने वाले रक्तस्राव को  प्लेटलेट्स ही रोकती है.

Platelets Kya  Kaam Karta Hai

कई बार जब हमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, किडनी, लिवर आदि रोगों की समस्याएं होती है, तब प्लेटलेट्स की संख्या कम हो सकती है.

Platelets  Kyu Kam Hote Hain

अगर आप प्लेटलेट्स बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको एंटी ऑक्सीडेंट एवं हेमोस्टेटिक चुकंदर का रस एवं गाजर का रस मिलाकर पीना चाहिए.

Platelets Kaise Badhaye

अगर आप प्लेटलेट्स बढ़ाना चाहते हैं, तो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर अनार दानों का सेवन जरूर करें. या आप अनार  दानों का जूस भी ले सकते हैं.

फायदेमंद अनारदाना

व्हीटग्रास में मौजूद क्लोरोफिल, फोलिक एसिड, विटामिन एवं जिंक आपके शरीर में पोषक तत्व बढ़ाता है. इससे प्लेटलेट्स जरूर बढ़ेंगे.

मददगार व्हीटग्रास

प्लेटलेट्स बढ़ाने का सर्वोत्तम उपाय गिलोय का सेवन करना है. इसे शहद के साथ दिन में दो बार ले सकते हैं. या रात भर पानी में भिगोयी गिलोय की डंडी का पानी सुबह छानकर पीएं.

गिलोय का सेवन

शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए आप पालक का भी सेवन कर सकते हैं. पालक को आप सलाद में, सब्जी में, सूप बनाकर या स्मूदी के रूप में भी खा सकते हैं.

पालक से बढ़ाए प्लेटलेट्स

प्लेटलेट्स बढ़ाने के बताए गए सभी उपायों को केवल जानकारी एवं शिक्षा के तौर पर ले. इनमें से किसी भी उपाय को लागू करने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.

Summary

Naak me sugandh na aane ke upay

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!