By Santosh Salve
March 11, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर अच्छे पोस्ट डाल कर भी ट्रैफिक ना मिलने से निराश है, तो हम आपके लिए एक बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं!
जी हां दोस्तों, अब आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर पिंटरेस्ट इस सोशल मीडिया वेबसाइट के माध्यम से ट्रैफिक ला सकते हैं.
पिंटरेस्ट इस वेबसाइट पर लाखों लोग रोजाना कई सारे इमेजेस और वीडियोज देखते रहते हैं. पिंटरेस्ट पर कई सारे लोग यूएस, यूके जैसे बड़े-बड़े देशों से भी इमेजेस और वीडियो सर्च करते हैं.
पिंटरेस्ट की मदद से अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको बिजनेस अकाउंट ओपन करना होगा. और इसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी.
इस जानकारी के तहत आप अपना नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि डेटा भरे. इसके बाद आपको अपने ईमेल में जाकर पिंटरेस्ट अकाउंट को वेरीफाई करना होगा.
अब आपको अपने बिजनेस अकाउंट की प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी. इसमें आप अपना नाम, अपना डिस्क्रिप्शन, इमेज आदि बातें डाल सकते हैं.
इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा. अब अपने अकाउंट में आपको Attractive Pins करने होंगे. इन Pins पर ही क्लिक होने के चांसेस होते हैं.
अगर आप बढ़िया सा पिन बनाना चाहते हैं तो आपको एक हाई क्वालिटी इमेज तैयार करनी होगी. इस इमेज के साथ आपको अपना कीवर्ड भी जरूर जोड़ना होगा.
इसके बाद आपको टाइटल में भी अपना मैन कीवर्ड रखना है. कीवर्ड सजेशंस के लिए आप पिंटरेस्ट के सर्च का भी उपयोग कर सकते हैं.
इसके बाद आपको मीनिंग फुल डिस्क्रिप्शन बनाते हुए अपने कीवर्ड्स का अच्छा उपयोग करना है. ताकि यूजर आपके डिस्क्रिप्शन के साथ इमेज को देख सके.
अपने डिस्क्रिप्शन में आप 3 से 5 हैशटैग भी लगा सकते हैं. इसके बाद आपको अच्छा सा Alt Text भी लिखना है. अपने टाइटल को भी आप Alt Text में रख सकते हैं.
इसके बाद अपने ब्लॉग की URL को डालते हुए रिलेवेंट बोर्ड में इमेज को सेव कर दे. इस तरह एक बढ़िया सा पिन तैयार करते हुए आप पिंटरेस्ट पर अपने व्यूज बढ़ा सकते हैं.
आपको पिंटरेस्ट पर रोजाना पिन्स क्रिएट करते रहना चाहिए. इसमें आप हर रोज 4 से 5 पिन जरूर क्रिएट करें. इससे आपकी रिच जरूर बढ़ सकती है.
अपने पिंटरेस्ट अकाउंट की मदद से बहुत सारे लाइक और कमेंट के साथ-साथ आपके व्यूज भी बढ़ेंगे. ऐसे में कई सारे फॉलोअर्स और यूजर्स आपके पिन्स पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर जा सकते हैं.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!