Beauty Tips

Pimple  Kaise  Hataye?

By Malvika Kashyap

April 17, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

पिंपल अर्थात मुंहासे त्वचा पर बनने वाले सफेद, काले या जलने वाले लाल दाग के रूप में आते हैं. पिंपल आने से हमारे त्वचा को बहुत तकलीफ होती है.

Pimple Kya Hai

लगभग 13 से 30 साल के होने तक हमें पिंपल आ सकते हैं. धूल, प्रदूषण, तैलीय त्वचा, ज्यादा कॉफी ऐसी कई वजहों से चेहरे पर पिंपल आते हैं.

Pimple Kyon Aate Hain

बाजार में पिंपल के लिए कई सारे क्रीम उपलब्ध है. इनमें रीइक्विल पिटसॉप जेल, मामाअर्थ एंटी पॉल्यूशन फेस क्रीम,  विको टरमरिक क्रीम शामिल है.

Pimple Ke Liye Cream

पिंपल के दागों को हटाने के लिए बेसन, गुलाब जल एवं नींबू मिक्स करते हुए इसे चेहरे पर लगाएं. साथ ही आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी दाग मिटाने के लिए कर सकती है.

Pimple Ke Daag  Kaise Mitaye

शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल से छुटकारा देने में मदद करते हैं. रात के समय पिंपल्स पर शहद लगाकर सोए.  सुबह उठकर इसे धो दें.

असरदार शहद

ग्रीन टी का बैग फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें. रात में सोने से पहले टी बैग को पिंपल्स पर रखें. ग्रीन टी के एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण सूजन एवं लाली कम कर सकते हैं.

लाभदायक ग्रीन टी बैग

फ्रिज में रखे आइस क्यूब को कपड़े में लपेटकर पिंपल्स पर लगाएं. दिन में दो बार इस उपाय को दोहराएं. पिंपल्स कम होने में जरूर लाभ होगा.

असरदार आइस क्यूब

पिंपल्स पर एलोवेरा जेल लगाएं एवं इसे रात भर रहने दे. यह त्वचा में नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है. साथ ही त्वचा की ड्राइनेस भी दूर करता है.

फायदेमंद एलोवेरा जेल

लहसुन को पीसकर इसकी पेस्ट बनाएं एवं इसे पिंपल पर सावधानी के साथ लगाएं. 15 से 20 मिनिट बाद अपना चेहरा डालें. इसे लगाते ही अगर परेशानी महसूस हो तो चेहरा तुरंत धो लें.

लहसुन की पेस्ट

पिंपल्स को हटाने के सारे उपाय सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. किसी भी उपाय को लागू करने से पहले डॉक्टर या स्किन स्पेशलिस्ट की राय जरूर लें.

Summary

Gore hone ke upay

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!