Education

पायलट कैसे बने? सम्पूर्ण जानकारी

By Malvika Kashyap

March 8, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

बचपन से ही कई सारे बच्चे हवाई जहाज को उड़ाने का सपना देखते हैं. मगर कम बच्चे ही इस सपने को पूरा कर पाते हैं. आइए आज हम हवाई जहाज का पायलट कैसे बने इसके बारे में जानकारी लेंगे.

पायलट बनने का सपना

पायलट दो तरह के होते हैं. एयरफोर्स में पायलट बनने के लिए आपको डिफेंस में जाना होता है. और दूसरा कमर्शियल पायलट बनने के लिए आपको इंडियन अथॉरिटी से सर्टिफिकेट प्राप्त करना होता है.

पायलट के दो प्रकार

कमर्शियल पायलट बनने पर आप कमर्शियल हवाई जहाज उड़ा सकते हैं. विमान में बैठे सैकड़ों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी पायलट की होती है.

कमर्शियल पायलट

कमर्शियल पायलट बनने के लिए आपको 10 वीं क्लास से ही अच्छे मार्क्स से जरूर पास होना होगा. ताकि आप आगे की पढ़ाई भी अच्छी तरह से पूरी कर पाओ.

दसवीं से ही अच्छे मार्क्स लाए

इसके बाद 11वीं में साइंस स्ट्रीम में PCM अर्थात फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय चुने. इसमें सभी विषयों में आपको अच्छे से अच्छे मार्क्स लाने की जरूरत होगी.

11वीं में PCM अच्छी तरह से पढ़े

12वीं में आने के बाद भी आपको PCM में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे. अगर मैथ्स आपका पसंदीदा विषय है तो पायलट बनने के लिए यह आपको मदद कर सकता है.

गणित में अच्छे अंक लाएं

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पायलट को अंग्रेजी आना अनिवार्य होता है. इसलिए गणित के साथ-साथ अंग्रेजी पर भी आपकी अच्छी कमांड होनी चाहिए. 

अंग्रेजी अच्छी तरह पढ़ें

12वीं में अच्छे मार्क्स से पास होने के बाद या तो आप एविएशन में स्नातक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. फिर उड़ान का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं, या फिर सीधे पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

लाइसेंस

पायलट बनने के लिए आपको शारीरिक रूप से पूरी तरह सक्षम होते हुए उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए. और साथ ही आप आर्थिक रूप से भी सक्षम होने चाहिए.

पायलट की योग्यताएं

आप DGCA कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको मेडिकल एग्जाम भी पास होना होगा, जिसमें आपके आई-साइट और मोटर स्किल्स जांचे जाते हैं.

DGCA एंट्रेंस के साथ मेडिकल दें

SPL सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आपको PPL यानी प्राइवेट पायलट लाइसेंस सर्टिफिकेट के लिए एग्जाम देना होगा और अपनी पायलट की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी.

PPL सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग

इसके बाद आप सीधे CPL यानी कि कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके एग्जाम्स और टेस्ट्स पूरे करने के बाद ही आप कमर्शियल प्लेन उड़ा सकते हैं.

CPL सर्टिफिकेट और एग्जाम्स

PPL सर्टिफिकेट के लिए आपको करीब 60 घंटे की उड़ान पूरी करनी होती है. और CPL के लिए PPL की 60 घंटे की उड़ान पकड़कर पूरे 250 घंटे की उड़ान भरनी जरूरी होती है.

कितनी उड़ान जरूरी होगी?

आप अपने पायलट के प्रशिक्षण को निम्न संस्थाओं में से पूरा कर सकते हैं. इसमें ब्लू डायमंड एविएशन पुणे, एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग दिल्ली, इंडियन एवियशन अकैडमी मुंबई शामिल हैं.

प्रशिक्षण संस्था

दोस्तों 12वीं के बाद अपने पायलट बनने के जुनून को पूरा करने के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ जरूर बनाएं. और अपने सपनों को ऊंची उड़ान दे!

Summary

यह 4 बातें जीवन को बेहतर बना देगी

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Woman Reading 02