Knowledge

Photo Me Gana Kaise Set Kare App?

By Malvika Kashyap

June 27, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

अपनी फोटो पर गाना लगाएं अपनी बढ़िया सी फोटो पर गाना लगाकर उसे व्हाट्सएप या फेसबुक स्टेटस पर रखना किसे पसंद नहीं है! तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताते है.

MP4 वीडियो में कन्वर्ट करें अगर आप अपने फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं तो उसे MP4 वीडियो में कन्वर्ट करना होगा.  यानी कि आपको फोटो का छोटा सा वीडियो बनाना होगा.

Kinemaster App डाउनलोड करें सबसे पहले आपको जो गाना पसंद है उसे फोन में डाउनलोड कर लेना होगा.  साथ ही गूगल प्ले स्टोर से Kinemaster App को डाउनलोड करना होगा.

Aspect Ratio को 16:9 रखें इसके बाद आपको इस ऐप में Create New पर क्लिक करना होगा.  अब आपको Aspect Ratio को 16:9 करना होगा. इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.

फोटो सिलेक्ट करें अब आपको गैलरी से अपना फोटो सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद उस फोटो को दाहिनी ओर खींचे. ताकि उसका समय  15 या 20 सेकंड तक आगे जाएं.

ऑडियो में जाकर गाना सेलेक्ट करें अब Audio Section में जाकर अपना पसंदीदा गाना सिलेक्ट करें. अब इसे सेव करते हुए अपने मोबाइल से एक्सपोर्ट करें.

दोस्तों के लाइक्स पाए इस तैयार हुए बढ़िया से वीडियो को अपने फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.  इसे जरूर लाइक्स मिलेंगे.

आसान है म्यूजिक लगाना काइनमास्टर ऐप की मदद से आप अपने किसी भी फोटो पर अपना पसंदीदा गाना या ऐप में मौजूद कोई भी म्यूजिक आसानी से लगा सकते हैं.

दोस्तों अब आप भी अपनी अच्छी सी फोटो में गाना कैसे सेट करते हैं, यह जरूर सीख गए होंगे. तो अपने दोस्तों के साथ भी यह जानकारी जरूर शेयर करें.

Summary

Ladki se  chatting kaise kare

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!