Knowledge

Photo  Edit Kaise Karen?

By Malvika Kashyap

June 26, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

सभी करते हैं फोटो एडिटिंग हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालने से पहले उसे एडिट करता है. क्योंकि हर कोई चाहता है कि अपनी फोटो आकर्षक लगे एवं सभी उसे लाइक करें.

BeFunky Website अगर आप अपने फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो BeFunky इस वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसमें फोटो एडिटर के साथ इफेक्ट का भी विकल्प मिलेगा.

PicsArt App PicsArt इस ऐप के इस्तेमाल से भी आप अपनी फोटो को अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं. इसमें आपको रिसाइज, इफैक्ट्स जैसे ऑप्शन मिलेंगे.

Snapseed App Snapseed इस ऐप के जरिए आप अपनी फोटो को एडिट करते हुए फिल्टर्स लगा सकते हैं.  साथ ही इसमें कंट्रास्ट, ब्राइटनेस का ऑप्शन भी मिल जाता है.

अलग अलग विकल्प इनमें से किसी भी ऐप में आप अपनी फोटो को एडजस्ट, एनहांस कर सकते हैं. साथ ही इसमें स्टीकर, टेक्स्ट लगाने का भी विकल्प मिल सकता है.

गैलरी में सेव करें आप अपनी एक फोटो के साथ किसी दूसरी फोटो को भी ऐड कर सकते हैं. पूरी तरह से एडिट होने के बाद आप इस फोटो को गैलरी में सेव भी कर सकते हैं.

फोटो का कोलाज बनाए इन ऐप्स का उपयोग करते हुए आप अपने बढ़िया सी फोटोज का कोलाज भी बना सकते हैं. और साथ ही उनका बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड इन सभी ऐप का उपयोग करने के लिए आपको उन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा. अपने फोटो को बढ़िया तरीके से एडिट करने के बाद ही इसे शेयर करें.

बताए गए एप्स का उपयोग करते हुए आप अपने किसी भी फोटो को अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं. लेकिन इनका उपयोग करने से पहले इनके नियम एवं शर्तें जान लेनी चाहिए.

Summary

Software Engineer kya hota hai?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!