Mental Health

Negativity  Dur Karne  Ke Upay

By Malvika Kashyap

April 24, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

नेगेटिविटी अर्थात नकारात्मक उर्जा होती है. हमारे दिमाग पर अच्छे से ज्यादा बुरी बातों का असर पड़ता है. बुरी घटनाओं के कारण हमारा दिमाग ज्यादा एक्टिव होता है.

NEGATIVITY KYA HOTI HAI

अगर कोई अपना, जल्दी घर नहीं लौटता या उसका फोन नहीं लगता, साथ ही आत्मविश्वास की कमी, अतीत पर अफसोस करना जैसे विचारों से नेगेटिविटी आ सकती है.

NEGATIVITY KYU AATI HAI

अगर हम ज्यादा नकारात्मक सोच रखे तो हमारी परेशानी, चिड़चिड़ापन बढ़ता जाएगा.  इससे रक्तचाप, मधुमेह, थकान, अनिद्रा जैसी बीमारियां हो सकती है.

ज्यादा नेगेटिव सोचने से क्या होता है

नेगेटिविटी दूर करने के लिए प्रसन्नचित्त होकर सुबह जल्दी उठना चाहिए. घर से बाहर निकल कर घास पर नंगे पैर चलते हुए पक्षियों की आवाज सुननी चाहिए.

NEGATIVITY KAISE HATAYE

अगर आपके साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा है तो एकांत में बैठते हुए खुद से बात करें. रोजाना मौन में बैठने से आपके अंदर सकारात्मकता बढ़ेगी.

एकांत में खुद से बात करें

किसी से नाराजगी के कारण अगर आपमें नकारात्मकता आ रही हो, तो तुरंत दूसरों को क्षमा कर दें एवं उनके अच्छे की कामना करें.  इससे आप में सकारात्मकता आएगी.

दूसरों को क्षमा कर दे

अपने मन से भय, चिंता, क्रोध, अपराध जैसे विचारों को दूर रखने की कोशिश करें.  खुद से अच्छी एवं सकारात्मक बातें करते रहे.

खुद को बदलने की कोशिश करें

कहा जाता है कि जिस तरह हम सोचते हैं, उसी तरह की ऊर्जा हम में आती है. इसलिए दूसरों की आलोचना ना करें. अपनी वाणी में सुधार करें.

दोषारोपण ना करें

हमारे भोजन का भी हमारे विचारों पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इसलिए हमेशा सात्विक भोजन ही लेना चाहिए. इससे हमारे विचार भी अच्छे रहेंगे.

सात्विक भोजन ले

हमेशा खुशमिजाज रहते हुए हंसने की आदत डालें. जितना हो सके, बच्चों के साथ समय व्यतीत करें. इसी के साथ ही नए दोस्त बनाएं.

हमेशा खुश रहे

बताए गए उपायों से आपके मन से नकारात्मक विचार एवं उर्जा कम होने में जरूर मदद मिलेगी. फिर भी कोई समस्या हो, तो किसी विशेषज्ञ या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

Summary

Meditation kaise kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!