By Santosh Salve
March 28, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें
नासा के अंतरिक्ष यात्री मार्क वंदे हेई (Mark Vande Hei) ने सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष यान में रहने का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. अब वह पृथ्वी पर लौट रहे हैं.
हेई ने 15 मार्च 2022 के दिन ही यह रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले अंतरिक्ष में ज्यादा दिन रहने का रिकॉर्ड 2016 में स्कॉट केली इन्होंने किया था, जो लगभग 340 दिन का था.
हेई अपने साथी रूसी एस्ट्रोनॉट्स एंटोन श्काप्लेरोव एवम प्योत्र डबरोव के साथ अंतरिक्ष यान में गए थे. अब वो लगभग 1 साल अंतरिक्ष यान में रहने के बाद पृथ्वी पर लौट रहे हैं.
सबसे ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में रहने वाले वह अमेरिकन एस्ट्रोनॉट बन गए हैं. लेकिन अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड रूसी अंतरिक्ष यात्री वालेरी पॉलाकोव के पास है.
वालेरी ने 1990 के दशक में मीर अंतरिक्ष स्टेशन पर 437 दिन एवं 18 घंटे बिताने का रिकॉर्ड बनाया है. अब तक का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है.
इस सप्ताह जब वंदे हेई पृथ्वी पर वापस लौट आएंगे, तब नासा की तरफ से उनकी यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी.
आपको बता दें कि वंदे हेई 9 अप्रैल 2021 से अंतरिक्ष यान ISS पर गए हैं. किसी भी अमरीकी द्वारा सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष यान पर रहने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है.
उन्होंने 300 दिनों के बाद जश्न मनाते हुए अंतरिक्ष यान के नजारे दिखाने वाली तस्वीरें भी साझा की थी. अब वो अंतरिक्ष में लगभग 355 दिन बिताने के बाद 29 मार्च के दिन पृथ्वी पर वापस आएंगे.
अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आने वाले तीनों अंतरिक्ष यात्रियों के प्रस्थान का लाइव कवरेज आप नासा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
तीनों अंतरिक्ष यात्रियों की लाइव कवरेज आप मंगलवार 29 मार्च रात 11:30 बजे ET से देख सकते हैं. इसके बाद 30 मार्च के दिन 3:21 बजे ET से उनकी अनडॉकिंग होगी.
दोस्तों आप भी इन अंतरिक्ष वीरों की सफल लैंडिंग के लाइव कवरेज का अद्भुत नजारा नासा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हुए देखना ना भूलें!
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!