Knowledge

Namaz  Kaise Padhe

By Shaikh Abdulla

March 22, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने फरमाया कि नमाज मेरी आंखों की ठंडक है. इस नमाज को हर मोमिन मर्द औरत का सीखना फर्ज है.

नमाज क्यों जरूरी है?

हर मुसलमान को पांच वक्त की नमाज अदा करनी चाहिए. जो नमाज को नहीं पढ़ता, वह अल्लाह की नजर में सबसे नीचे होता है.

नमाज का महत्व

नमाज शब्द 'सलात' का उर्दू प्रयाय है. कुरान शरीफ में कई बार इस शब्द का प्रयोग हुआ है. जिसने भी कलमा पढ़ा है और जिसकी उम्र 7 साल से ज्यादा है  उस पर नमाज का फर्ज है.

नमाज का फर्ज

नमाज पढ़ने के लिए आपको कुछ शर्तें माननी पड़ेगी, जिनके बिना नमाज सही नहीं मानी जा सकती. इसके लिए सबसे पहले आपके बदन का  पाक होना बहुत जरूरी है.

बदन पाक होना चाहिए

बदन के साथ-साथ पहने हुए कपड़े एवं नमाज पढ़ने की जगह भी पूरी तरह से पाक होनी चाहिए. नाफ के नीचे से लेकर घुटनों तक का हिस्सा सतर कहलाता है.  यह छुपा होना चाहिए.

बदन का सतर छुपा होना चाहिए

नमाज पढ़ने के लिए वक्त होना बहोत जरूरी होता है. वक्त से पहले या फिर वक्त के बाद पढ़ी गई नमाज कजा नमाज की तरह मानी जाएगी. नमाज पढ़ने के लिए इसका इरादा कर लेना चाहिए.

नमाज के वक्त का होना जरूरी

नमाज पढ़ने से पहले आपको बिस्मिल्लाह कहते हुए वजू जरूर कर लेनी चाहिए. इसमें आपको अपनी कलाइयों तक हाथ धोने चाहिए एवं कुल्ली भी करनी चाहिए.

वजू जरूर करें

अगर आप लंबे अरसे से नहाए नहीं है तो वजू करने से पहले आपको गुस्ल भी करना चाहिए. इसके लिए आपको वजू में जैसे करते हैं उसी तरह सारी चीजें करते हुए ज्यादा से ज्यादा 3 बार धो लेना चाहिए.

गुस्ल का तरीका

नमाज पढ़ने के लिए किबला की तरफ रुख होकर अल्लाह हू अकबर कहते हुए हाथ बांध लेने चाहिए. इसके बाद सना पढ़िए. जो भी सना आपको आता है, उसे आप पढ़ सकते हैं.

हाथ बांधकर सना पढ़ें

अगर आप मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हो तो फिक्र करने की कोई बात नहीं. मगर अकेले नमाज पढ़ते हुए आपको किबले की तरफ ही मुंह करना चाहिए.

अकेले में मुंह किबले की  तरफ ही होना चाहिए

इसके बाद त'अव्वुज पढ़ें. बाद में सूरह फातिहा पढ़ना चाहिए. इसके बाद कोई एक सुरा और पढ़ें. बाद में अल्लाह हू अकबर कहते हैं रुकू में जाए.  रुकू के बाद अल्लाह की तस्बीह को बयान जरूर करें.

सही तरीका

इसके बाद खड़े होकर अल्लाहू अकबर कहते हुए सजदे में जाएं. और फिर अल्लाह की तस्बीह बयान करें. दोबारा अल्लाहू अकबर कहते हुए सजदे से उठे एवं फिर से सजदे में जाते हुए तस्बीह करें.

अल्लाह की तस्बीह 

इसके बाद तशहुद में बैठते हुए अत्तहिय्यात पढ़ें. बाद में दरूदे इब्राहिम पढ़ें. इसके बाद दुआ ए मसुरा पढ़िए. अब अपने लिए जो चाहे वह अरबी अल्फाजों में दुआएं आप मांग सकते हैं.

दुआ मांगे

इस तरह से दो रक'अत नमाज़ पढ़ते हुए आप सलाम फेर सकते हैं. 'अस्सलामु अलैकुम' एवं 'रहमतुल्लाह' कहते हुए सीधे एवं उल्टे जानिब सलाम फेर सकते हैं.

सलाम फेरें

किसी भी गलती के लिए हम माफी चाहते हैं! इस तरह सही तरीके से नमाज पढ़ते हुए आप अपनी दुआओं को अल्लाह के दरबार में रख सकते हैं.  अल्लाह आपको हमेशा खुशियों से नवाजें! आमीन!

Summary

Hunza Vallery Pakistan

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!