Knowledge

Mobile  Update Kaise Karen?

By Malvika Kashyap

June 22, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

मोबाइल रखे अपडेट अपने मोबाइल को हमेशा अपडेट रखने से उसका परफॉर्मेंस अच्छा रहता है. इससे वह बार बार स्लो या हैंग नहीं होता. साथ ही इसमें नए फीचर भी मिल सकते हैं.

बैटरी 75% से ज्यादा चार्जिंग हो फोन अपडेट करने से पहले बैटरी कम से कम 75% तक चार्ज कर लें. क्योंकि इसमें आपको समय लग सकता है एवं बैटरी  डाउन भी हो सकती है.

Internet or Wi-Fi मोबाइल अपडेट करने के लिए बहुत सारा इंटरनेट डाटा भी लगेगा. इसलिए आपको उतना डाटा बचा कर रखना होगा. या आप wi-fi का यूज भी कर सकते हैं.

Data Backup फोन अपडेट करने से पहले अपना पर्सनल डाटा किसी पेन ड्राइव, कंप्यूटर या गूगल ड्राइव पर सेव करें. बहुत कम बार हो सकता है की डाटा डिलीट हो जाए!

System Update Option अपने मोबाइल के Settings में About पर क्लिक करें. अब Software Update या System Update ऑप्शन पर क्लिक करें.

नए अपडेट को डाउनलोड करें अब आपके सामने Download नाम का बटन आएगा. उसे क्लिक करें. अब अपने मोबाइल अपडेट को पूरी तरह से डाउनलोड होने दे.

Reboot हो सकता है कई बार मोबाइल अपडेट होते हुए Reboot हो सकता है. ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं. साथ ही मोबाइल के बटन को ना छेड़े.

लेटेस्ट वर्जन देखें कुछ समय बाद आपका मोबाइल पूरी तरह से अपडेट हो जाएगा एवं मोबाइल की स्क्रीन पर लेटेस्ट वर्जन दिखाई देगा. अब आप इसे यूज कर सकते हैं.

अब आप मोबाइल कैसे अपडेट करते हैं, यह जान गए होंगे. किसी भी परेशानी के लिए मोबाइल के कस्टमर केयर या नजदीकी मोबाइल की दुकान से संपर्क करें.

Summary

Meesho se  order kaise kare

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!