Health Tips

long  khane ke  fayde

By Malvika Kashyap

May 6, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

खाने का स्वाद बढ़ाने वाली लौंग हमारे शरीर के लिए भी बहुत लाभदायक साबित हो सकती है. इसी वजह से भारतीय रसोइयों में लौंग का बहुत उपयोग किया जाता है.

फायदेमंद लौंग

लौंग खाने से नाक में जलन या साइनस से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही लौंग का तेल गर्म पानी में मिलाकर पीने से भी सांस लेने में राहत मिल सकती है.

साइनस से छुटकारा

अगर आपके दांत में दर्द है तो दांत के नीचे लौंग दबा कर रखने से बहुत फायदा मिल सकता है. साथ ही आप लौंग के तेल में डुबोया रुई का फाया भी लगा सकते हैं.

दांत का दर्द दूर करें

मधुमेह के रोगियों के लिए ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने का काम भी लौंग कर सकती है. आयुर्वेद के अनुसार इसका उपयोग बहुत फायदेमंद हो सकता है.

डायबिटीज में लाभदायक

लौंग का सेवन करने से हमारा पाचन तंत्र मजबूत हो सकता है. साथ ही अपच, गैस, जलन जैसी पेट की समस्याओं से भी हम निजात पा सकते हैं.

पाचन तंत्र मजबूत बनाएं

अगर आपको उल्टी या मतली की समस्या है तो लौंग इसमें बहुत लाभकारी साबित हो सकती है. खासतौर पर गर्भावस्था में महिलाओं के लिए लौंग फायदेमंद हो सकती है.

मतली में फायदेमंद

लौंग के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से भी  राहत दिला सकते हैं.

रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाएं

लौंग तेल के एंटीमाइक्रोबियल गुण चेहरे के कील मुंहासे दूर करने में लाभदायक साबित हो सकते हैं. साथ ही फेस पैक में भी इसे  इस्तेमाल कर सकती है..

कील मुंहासे दूर करें

लौंग के सेवन के बताए गए फायदे केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. अतः इसका उपयोग करने से पूर्व हेल्थ एक्सपर्ट से परामर्श जरूर ले.

Summary

Badam Khane ke Fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!