Technical Tips

Laptop Overheating Solutions

By Malvika Kashyap

April 20, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

कई बार हम लैपटॉप पर बहोत काम करते हैं. इसके चलते लैपटॉप बहुत ज्यादा गर्म हो सकता है. इससे यह जल्दी खराब भी हो सकता है.

Laptop Overheating  Kya Hota Hai

कई बार लैपटॉप में धूल जमा होने से, कूलिंग फैन की परेशानी से, हीट सिंक प्रॉब्लम से या फिर प्रोसेसर या मदरबोर्ड की प्रॉब्लम होने से लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है.

Laptop Overheating  Kyu Hota Hai

अगर लैपटॉप का सीपीयू ठीक तरह से काम नहीं कर रहा हो, तो इसे जल्दी से ठीक करने की जरूरत है. क्योंकि इससे  लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है.

सीपीयू जल्दी ठीक करें

पानी इलेक्ट्रॉनिक चीजों का दुश्मन होता है. अतः लैपटॉप या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को कभी गीले कपड़े से साफ नहीं करना चाहिए. इसे सूखे कपड़े से ही साफ करें.

सूखे कपड़े से साफ करें

अगर लैपटॉप बहुत पुराना हो गया है तो भी वह ओवरहीट हो सकता है. अगर लैपटॉप की कूलिंग फैन में गंदगी जमा हो जाए,  तो इसे जरूर ठीक करा ले.

पुराने लैपटॉप पर ज्यादा काम ना करें

कई बार हम लैपटॉप की बैटरी फुल चार्ज होने के बाद भी इसे ओवर चार्ज होने देते हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.  इससे लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है.

चार्ज होने पर चार्जर निकाल दे

लैपटॉप पर काम करते हुए इसे फ्लैट सर्फेस पर ही रखें. क्योंकि लैपटॉप कूलिंग के लिए फ्रेश एयर नीचे से ही लेते हैं. ऐसे में कंबल या तकिये पर रखा लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है.

फ्लैट सर्फेस पर रखें

समय-समय पर लैपटॉप की सफाई करना भी जरूरी होता है. कई बार एयर फ्लो के रास्ते में धूल जमने से भी लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है.

लैपटॉप की सफाई करते रहें

अगर आप लैपटॉप पर ज्यादा देर तक काम करते हैं तो भी यह ओवरहीट हो सकता है. ऐसे में आपको लैपटॉप को कुछ देर के लिए ही सही; लेकिन स्लिप मोड पर डालना चाहिए.

लैपटॉप को आराम दें

आशा है बताए गए सभी उपायों पर अमल करते हुए आप अपने लैपटॉप को ओवरहिटिंग से बचा सकेंगे. इसी से आपका लैपटॉप ज्यादा दिन तक अच्छा चल पाएगा.

Summary

Smartphone garm hone se kaise bachaye?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!