दोस्तों कई बार हम अपने मन की बात किसी लड़की को खुलेआम बता नहीं पाते हैं. बस इसी एक कारण से कई बार कोई लड़की हमसे बिना पटे ही रह जाती है.
सबसे पहले यह जानने की कोशिश करें कि आप जिसे पसंद करते हैं क्या वह भी आप में रुचि रखती है? अगर हां, तो यह बात उस लड़की को पटाने में आपकी सहायता कर सकती है.
जब भी आप किसी लड़की से पहली बार मिलते हैं तो कभी भी उसे घूरने की गलती ना करें और ना ही उसे गंदी नजर से देखें. उससे बात करते समय आंखों में आंखें डाल कर आत्मविश्वास के साथ बात करें.
लड़कियों को खुद की तारीफ सुनना बड़ा पसंद होता है. इसलिए लड़कों को एक हद में रहकर उनकी तारीफ करनी चाहिए. उसे स्पेशल फील कराते हुए कुछ अच्छी और दिल को छू जाने वाली बातें जरूर करें.
लड़की को पटाने का आसान और बड़ा पुराना तरीका है की उसे अगर इंटरेस्ट हो तो आप उसकी तारीफ में शायरी जरूर सुनाएं. शायरी के माध्यम से आप अपने दिल की बात सटीकता से बता सकेंगे.
लड़कियों को इज्जत देनेवाले लड़कों की तरफ लड़कियां अक्सर आकर्षित होती है. इसलिए अच्छी सी स्माइल देते हुए उसके साथ आदर और इज्जत के साथ पेश आएं. इससे आप उसपर इंप्रेशन जमा सकते हैं.
अगर आप अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की को पटाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको उसे हंसकर स्माइल देनी चाहिए. उसके बाद धीरे-धीरे उससे बातचीत शुरू करनी होगी.
अगर आपको स्कूल की फ्रेंड को पटाना हो, तो आपको कम से कम तीन-चार दिन तक लगातार उसके साथ स्कूल आना-जाना चाहिए होगा. उसके साथ नोटबुक या किताब की लेनदेन भी जरूर करें.
अगर आपको पता है कि उस लड़की को कोई चीज पसंद नहीं है, तो उसे जरूर टालें. जैसे कि उनके सामने स्मोकिंग या किसी दूसरी लड़की की बात ना करें. किसी भी बात पर उससे कभी बहस ना करें.
लड़की को पटाते समय उसे प्रपोज करने की गड़बड़ी ना करें! पहले उसके साथ अपनी दोस्ती बढ़ानी चाहिए. इसके लिए आप उसके स्वभाव को जानने का प्रयास करें. किसी भी बात पर उसकी राय लें.
अपनी पर्सनैलिटी पर जरूर ध्यान दें. कभी भी किसी लड़की से मिलते वक्त बाल, कपड़े और अपने लुक पर विशेष ध्यान दें. लड़कियों के लिए लड़कों की पर्सनैलिटी काफी मायने रखती है.
लड़कियों से हमेशा ऐसी मीठी बातें करें, जिससे की वह खुश हो सके. इसी के साथ आप उन्हें बढ़िया से गिफ्ट्स या फिर उनके पसंदीदा चॉकलेट्स भी दे सकते हैं.
अपने मन की सभी बातों को उसके सामने एक साथ बयां ना करें. कुछ बातें छुपी रहने दें, रहस्यमय बनिए! इससे वह लड़की आपमें हमेशा कुछ नया पाएगी. यह बड़ा ही कारगर तरीका हो सकता है.
हमें आशा है दोस्तों की आपको इन तरीकों में से किसी एक ना एक तरीके से जरूर कोई लड़की पट जाएगी. हो सकता है आपकी वो गर्लफ्रेंड ही, आपकी जीवनसंगिनी भी बन जाए!