Knowledge

Ladki ki  Shadi ke liye Yojna

By Malvika Kashyap

June 25, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

बालिका अनुदान योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लड़कियों की शादी के लिए योजना शुरू की गई है. इसे बालिका अनुदान योजना के नाम से जाना जाता है.

गरीब लोगों के बच्चियों के लिए योजना इस योजना के तहत SC, ST, OBC के BPL एवं सामान्य गरीब लोगों के लड़कियों की शादी के लिए सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जा सकती है.

कौन लाभ ले सकता है इस योजना का लाभ 18 साल से अधिक उम्र वाली लड़कियां एवं विधवाओं को हो सकता है. इसमें शादी के लिए ₹50000 तक का अनुदान मिल सकता है.

बैंक में खाता होना चाहिए योजना के लाभ के लिए आवेदक का आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक में खाता होना चाहिए.  तभी इस योजना की सहायता राशि बैंक खाते में आ सकती है.

योजना का उद्देश्य लड़कियों को बोझ समझने वालों की सोच को बदलने के साथ ही उनकी भ्रूण हत्या रोकने के उद्देश्य से यह बालिका अनुदान  योजना शुरू की गई है.

दो बेटियों को मिलेगा लाभ परिवार ने अगर लड़की को गोद लिया हो तब भी इसका लाभ मिल सकता है.  एक परिवार में दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है.

महिलाओं का आत्मसम्मान इस योजना के तहत महिलाएं आत्मनिर्भर और अधिक सशक्त बन सकती है. साथ ही लड़कियों का आत्मसम्मान भी ऊंचा हो सकता है.

योजना के लिए पात्रता आवेदक की सालाना आय 15000 से कम होनी चाहिए. साथ ही आधार कार्ड, जाति प्रमाण, बेटी का आयु प्रमाण जैसे दस्तावेज भी होने चाहिए.

बताई गई जानकारी की मदद से पात्र लोग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट जरूर विजिट करें.

Summary

Google se kaise baat kare

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!