Knowledge

Shaadi Ke Bad Mayke Ki Yaad Sata Rahi Hai?

By Malvika Kashyap

June 26, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

शादी के बाद बदलाव शादी के बाद हर लड़की के जीवन में कई सारे बदलाव होते हैं. जिस घर में वो जन्म लेकर बड़ी होती है, उसे वह छोड़ना पड़ता है.

मायके की याद सताती है लड़कियों को अपना घर छोड़कर पति के घर में ही अपना तालमेल बिठाना पड़ता है.  ऐसे में उनके दिलों दिमाग में हमेशा अपने घर की यादें आती रहती है.

कमरे में अकेली ना बैठे शादी के बाद अक्सर लड़कियों को होम सिकनेस महसूस होता रहता है. ऐसे में वे ज्यादातर समय अपने ही कमरे में बैठी रहती है.  लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

बच्चों के साथ समय बिताएं अगर आप अकेले ही कमरे में बैठी रहेगी, तो मायके की याद ज्यादा आती है. इसलिए जितना हो सके, ससुराल के लोग एवं बच्चों के साथ अपना समय बिताएं.

जल्दी घुल मिल जाना चाहिए लड़कियों को नए परिवार में शादी के तुरंत बाद कोई जिम्मेदारी नहीं मिली होती है.  लेकिन फिर भी उन्हें नए परिवार के साथ जल्दी घुल मिल जाना चाहिए.

कामों में व्यस्त हो जाए खुद को अपने कामों में व्यस्त रखने की कोशिश करें. इससे नई दुल्हन को मायके की याद कम आएगी. साथ ही अपने पति के साथ भी बातचीत करती रहे.

वीडियो कॉल कर ले अगर आपको मायके की बहुत याद सता रही है,  तो सीधे घर ना जाते हुए वीडियो कॉल ही कर ले. इससे आपको अपने परिवार के साथ ही रहने की फीलिंग आएगी.

पसंदीदा डिश मंगवाए अगर आपका मायका पास ही है, तो अपने घर से मां के हाथों की बनाई हुई अपनी पसंदीदा डिश मंगवा सकती हैं. इससे आपका मूड भी फ्रेश होगा और घर का खाना भी मिलेगा.

कुछ वक्त के लिए मायके जाए ससुराल से मायका पास ही हो तो अपने पति के साथ आप मायके जा सकती है. 2-3 घंटे के लिए अपने सभी मायके वालों से जरूर मिल ले. इससे भी सभी को सुकून मिलेगा.

शादी के बाद अक्सर अपने मायके जाने का प्लान ना बनाएं. ससुराल वालों की खुशी का भी ध्यान जरूर रखें. अपने नए घर में ज्यादा समय बिताने से मायके की याद कम आएगी.

Summary

Google se baat kaise kare

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!