Knowledge

naye traffic rules se parichit honge

By Malvika Kashyap

April 3, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

सड़क पर कई बार लोग बिना सोचे हाई स्पीड से गाड़ी चलाते हैं. इस कारण देश में आए दिन कई सारी दुर्घटनाएं होती रहती है. दुर्घटना में कई लोगों की जान भी चली जाती है.

गाड़ी हाई स्पीड से ना चलाएं

सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकना भी हमारे ही हाथ में है. इसलिए सबसे पहले हमें अपने मन पर काबू करना चाहिए. इसी के साथ सभी ट्रैफिक के नियमों का पालन भी जरूर करना चाहिए.

ट्रैफिक नियमों का पालन

हाल ही में सरकार के द्वारा नए ट्रैफिक नियम लागू कर दिए गए हैं. वाहन चलाते समय अब इन नियमों का पालन करना अति आवश्यक है.

नए ट्रैफिक नियम लागू

New Motor Vehicle Act 2022 के अनुसार मानक से कम इंजन वाली गाड़ी बनाने पर कंपनियों को लगभग 500 करोड़ तक जुर्माना भरना पड़ सकता है.

New Motor Vehicle Act 2022

इसी के साथ धारा 177 ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर लगभग ₹100 का जुर्माना लगता था. लेकिन अब यह जुर्माना ₹500 तक बढ़ा दिया गया है.

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भरने होंगे ₹500

इसी के साथ ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों का अगर उल्लंघन होता है, तो बहुत बड़ा जुर्माना लग सकता है. इसी के साथ ड्राइविंग  लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हो सकता है

ट्रैफिक नियमों का उद्देश्य ही होता है कि लोगों को सड़क दुर्घटना के बारे में जागरूक किया जाए एवं दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी आ सके.

ट्रैफिक नियमों का उद्देश्य

कोई भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करें, इसलिए लोगों पर लगभग 10 गुना तक जुर्माना लगाया जा सकता है. सड़क पर नियमों का पालन ना करने पर यह जुर्माना भरना पड़ेगा.

10 गुना तक का जुर्माना

सड़क पर गाड़ी चलाने से पहले लोगों को सुरक्षा उपकरण जैसे की हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग भी अनिवार्य है. ताकि किसी भी दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल ना हो सके.

सुरक्षा उपकरणों का उपयोग

नए कानून के अनुसार अब तीन इंसानों को अपनी गाड़ी पर ले जाना और बिना हेलमेट के सवारी के लिए ₹3000 तक का जुर्माना लग सकता है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हो सकता है.

₹3000 तक का जुर्माना

साथ ही हाई स्पीड पर गाड़ी चलाने के पहले अपराध में हल्के मोटर वाहन के लिए ₹1000 एवं मीडियम लाइट गाड़ी के लिए ₹2000 तक जुर्माना लग सकता है. दूसरी बार में DL निलंबित हो सकता है.

धीरे चलाएं गाड़ी

इसी के साथ ही कोरोना के कारण दस्तावेजों के वैधता विस्तार की तिथि को 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है.

31 दिसंबर तक कर सकते हैं  दस्तावेज वैधता

अगर लापरवाही से गाड़ी चलाएंगे तो लगभग ₹1000 तक का जुर्माना होगा. साथ ही बिना पंजीकरण, बिना बीमा के वाहन चलाने पर लगभग ₹2000 तक का जुर्माना लग सकता है.

लापरवाही पड़ेगी भारी

हमें हमेशा ही सड़क के सभी नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए. तभी हम खुद की एवं अपनों की जान बचा सकते हैं. तो अगली बार गाड़ी चलाते हुए इन नियमों को जरूर याद रखें!

Summary

PMVV Yojana

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!