Knowledge

Kya 500 sal tak ji sakta hai insan?

By Malvika Kashyap

April 10, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

मनुष्य की कई सारी तमन्नाओं में से एक दीर्घायु बनने की तमन्ना है. और इसी तमन्ना को पूरा करने के लिए कई सारे वैज्ञानिक लगातार खोज में जुटे हुए हैं.

दीर्घायु बनने की तमन्ना

इसी बारे में एक कदम आगे बढ़ाते हुए वैज्ञानिकों ने एक सिनर्जिस्टिक सेल्यूलर पाथवे की पहचान की है. इससे इंसान लगभग 500 साल तक जिंदा रह पाएगा!

वैज्ञानिकों की खोज

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना! इंसान की आयु को बढ़ाने के इस तरीके पर नेमाटोड कृमि पर अध्ययन किया जा रहा है. इसे लेकर वैज्ञानिकों में उत्साह है.

नेमाटोड कृमि पर अध्ययन

साथ ही इस खोजबीन में वैज्ञानिकों ने सी एलीगंस नाम के कीड़े का जीवन लगभग 5 गुना बढ़ने की खोज की है. वैज्ञानिक इससे काफी खुश है.

सी एलीगंस का जीवनमान बढ़ा 5 गुना

इसी के आधार पर वैज्ञानिकों के द्वारा यह अनुमान लगाया गया है कि इंसान भी लगभग 400 से 500 वर्षों तक जी सकता है. यह अब तक की बड़ी खोज है.

वैज्ञानिकों का अनुमान

इस शोध में MDI Biological Laboratory, Buck Institute For Research on aging, California and China University जैसे बड़े संस्थान शामिल है.

शोध में शामिल कई संस्थान

दुनिया भर में आज कई सारी दवाओं पर काम चल रहा है, जो हमारे जीवन को बढ़ा सके. ऐसे में इस खोज के कारण एंटी एजिंग उपचार के लिए नए  द्वार खुल सकते हैं.

एंटी एजिंग पर शोध

इस नई खोज में डबल म्यूटेंट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें इंसुलिन सिग्नलिंग एवं टीओआर पाथवे को अनुवांशिक रुप से बदल दिया गया था.

डबल म्यूटेंट का इस्तेमाल

वैज्ञानिकों का अनुमान था कि इन बदली हुई परिस्थितियों के चलते डबल म्युटेंट जीव का जीवनकाल लगभग 130 फीसदी बढ़ जाएगा.

डबल म्यूटेंट के जीवन में बदलाव

लेकिन इस जीव की आयु में लगभग 500 फ़ीसदी तक की वृद्धि दिखाई दी है. इससे सारे वैज्ञानिक बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

वैज्ञानिक हुए प्रभावित

इस शोध को अब तक का बड़ा शोध माना जा सकता है. फिर भी इस बात पर और ज्यादा खोजबीन होने की आवश्यकता है. इस खोज के कारण अब दीर्घायु होने के दिन दूर नहीं!

Summary

Ansune Facts in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!