By Malvika Kashyap
April 12, 2022
Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement
कुलदीप सेन भारत के क्रिकेट का नया उभरता हुआ चेहरा है. उनका जन्म 22 अक्टूबर 1996 के दिन हुआ है. फिलहाल इनकी उम्र 25 साल की है.
कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर गांव के रहने वाले हैं. यहां उनके पिता रामपाल सेन की छोटी हेयर कटिंग सैलून की दुकान है.
Rajasthan Royals की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन कई बार 145 से लेकर 150 km/hr की रफ्तार से गेंद डालते हैं.
हाल ही के IPL 2022 में Rajasthan Royals की तरफ से उन्हें लगभग 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर Auction मिला था.
कुलदीप सेन क्रिकेट टीम में दाहिने हाथ के फास्ट गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं. लेकिन साथ ही वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.
राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज ने हमेशा ही अपने टीम के लिए अच्छी मैच का प्रदर्शन किया है. कप्तान संजू सैमसन का भी इन्होंने विश्वास जीता है.
कुलदीप सेन के पिता का नाम रामपाल सेन है एवं उनकी माता का नाम गीता सेन है. कुलदीप अपने सभी पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं.
कुलदीप ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 15 रनों के बचाव की जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने आखरी 6 गेंदों में सिर्फ 11 रन दिए एवं अपनी टीम को 3 रन से जिता दिया था.
कुलदीप सेन ने 1 नवंबर 2018 के दिन अपने मध्य प्रदेश के घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपना पहला मैच तमिलनाडु टीम के खिलाफ खेला था.
अगर आप भी क्रिकेट के बड़े फैन हैं, तो आपको कुलदीप सेन की यह वेबस्टोरी बहुत पसंद आई होगी. इसे अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!