Entertainment

Kratika Sengar ki baby bump ke sath PHoto

By Malvika Kashyap

April 12, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

भारतीय टेलीविजन एक्ट्रेस कृतिका सेंगर इनका जन्म 3 जुलाई 1986 को हुआ है. अभी उनकी आयु 35 वर्ष की है. इन्होंने झांसी की रानी सीरियल में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था.

Kratika Sengar age

कृतिका सेंगर इनका भारतीय अभिनेता निकितन धीर इनके साथ 2014 में विवाह हुआ है. निकितन धीर हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्म एवं टेलीविजन शो में काम करते हैं.

Kratika Sengar husband

हाल ही में कृतिका सेंगर ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी है. उन्होंने अपने पति के साथ बेबी बंप की तस्वीरें भी साझा की है.

Kratika Sengar pregnancy

कृतिका अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. इस बात की पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फोटो साझा करते हुए की है.

Kratika Sengar baby

कृतिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक्टिव रहती है. वह हमेशा अपनी अलग-अलग पोज में फैन्स के लिए फोटो शेयर करती रहती है.

Kratika Sengar Instagram

अपने पति के साथ इस फोटो में वो बड़ी ही खुश नजर आ रही है. इस फोटो के बैकग्राउंड में वे किसी बगीचे में खड़ी नजर आ रही है.

Kritika Sengar photos new

इस फोटो में कृतिका और उनके पति निकेतन ने बढ़िया काला गॉगल पहना है. इस फोटो में निकेतन अपनी पत्नी को प्यार से किस कर रहे हैं.

Kritika Sengar photography

इस फोटो में कृतिका अपने झूले पर झूलती हुई नजर आ रही है. उनके चेहरे की स्माइल बड़ी ही क्यूट है. ये स्माइल उनके फैन्स को दीवाना बनाने के लिए काफी है!

Kritika Sengar photoshoot

इस फोटो में कृतिका सूरज की शीतल किरणें अपने चेहरे पर लेती हुई नजर आ रही है. जैसे वे इस सुहाने मौसम का आनंद ले रही है.

Kritika Sengar photo gallery

अगर आपको भी कृतिका सेंगर की ये तस्वीरें पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं. साथ ही कृतिका सेंगर को अपने आने वाले बच्चे के लिए शुभकामनाएं भी दे सकते हैं.

Summary

Britney Spears  Pregnant Interview

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!