1. कोलकाता के इस प्रसिद्ध किले का निर्माण 1696 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किया गया. वर्ष 1700 में इस किले का नाम किंग विलियम तृतीय के नाम पर फोर्ट विलियम रखा गया.
2. कोलकाता में हुगली नदी के पूर्व किनारे पर तारे के समान संरचना में इस किले का निर्माण किया गया था. इसे कुछ इस तरह बनाया गया था कि तोप के गोले से भी इसे नष्ट नहीं किया जा सकता था.
3 1701 में इस किले में एक नए अष्टकोनीय भवन का भी निर्माण किया गया था, जिसमें कैदियों को रखा जाता था. इसी वजह से इसे 'कोलकाता के ब्लैक होल' के रूप में भी जाना जाता था.
4. 1756 में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला ने इस किले पर हमला किया और इसे अस्थाई रूप से जीत लिया. उसने इस क्षेत्र का नाम भी बदल कर 'अलीनगर' रख दिया था.
5. लगभग 5 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ यह किला भारत के पूर्वी कमान का मुख्यालय भी है. वर्तमान में यहां स्विमिंग पूल, फायरिंग रेंज, बॉक्सिंग स्टेडियम जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध है.
6. लगभग 70.9 एकड़ में फैली हुई इस किले की वास्तु शानदार रचनाओं में से एक है. यह सैकड़ों मेहराबदार खिड़कियों से सुशोभित महल है, जो पर्यटक एवं इतिहास प्रेमियों को अपनी तरफ खींचता है.
7. पश्चिम बंगाल के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में इस किले को देखने के लिए हर साल हजारों लोग आते हैं. इसके साथ ही यहां पर स्थित विक्टोरिया मेमोरियल भी देखने लायक स्थान है.
8. सिटी ऑफ जॉय नाम से मशहूर इस कोलकाता शहर में अगर आप जाना चाहते हैं, तो यहां अक्टूबर से फरवरी के बीच जाना अच्छा होता है. क्योंकि सर्दियों के महीने में कोलकाता की यात्रा सुखद हो सकती है.
9. कोलकाता में फोर्ट विलियम के अलावा बिरला मंदिर, कालीघाट मंदिर, बेलूर मठ, हावड़ा ब्रिज, जलदापारा वन्यजीव अभयारण्य, बॉटनिकल गार्डन जैसे अन्य स्थान भी देखने लायक है.
10 कोलकाता में पहुंचने के लिए लगभग सभी बड़े और छोटे शहरों से यातायात के साधन उपलब्ध है. भारत के लगभग सभी बड़े शहरों से रास्ते, रेल एवं हवाई मार्ग से कोलकाता जुड़ा हुआ है.