Knowledge

khoon gadha hone ke lakshan

By Malvika Kashyap

May 22, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

दरअसल हमारे शरीर पर कोई घाव या चोट लगने पर खून बहता है. ज्यादा खून का बहाव रोकने के लिए ही खून अपने आप थक्का बना लेता है.

खून का गाढ़ा होना क्या होता है

शरीर में खून का गाढ़ा होना हमारे दिल एवं दिमाग के लिए हानिकारक हो सकता है. कोरोना महामारी में ज्यादातर मरीजों में यह समस्या देखी गई थी.

कोरोना में हानिकारक  खून का गाढ़ा होना

खून गाढ़ा होने से या खून का थक्का बनने से इंसान की जान भी जा सकती है. ऐसे में इसके लक्षणों से इसका पता लगाया जा सकता है.

खून गाढ़ा होना जानलेवा

अगर किसी इंसान को बहुत ज्यादा सिरदर्द के साथ-साथ अगर चक्कर भी आ रहे हैं, तो यह खून गाढ़ा होने का लक्षण हो सकता है.

सिरदर्द के साथ चक्कर आना

कई बार कमजोर दृष्टि यानी कि धुंधलापन भी खून गाढ़ा होने का लक्षण हो सकता है. इससे इंसान को कोई भी चीज देखने में बहुत परेशानी हो सकती है.

कमजोर दृष्टि

महिलाओं में माहवारी के दौरान बहुत ज्यादा खून का बहाव हो रहा है तो यह भी ब्लड क्लोटिंग अर्थात खून के गाढ़े होने का लक्षण हो सकता है.

माहवारी में ब्लीडिंग

अगर किसी को बढ़ा हुआ रक्तचाप है तो यह खून गाढ़ा होने का लक्षण हो सकता है. साथ ही त्वचा में बहुत ज्यादा खुजली होना भी ब्लड क्लोटिंग का लक्षण हो सकता है.

हाय ब्लड प्रेशर

जब किसी व्यक्ति को आर्थराइटिस के साथ-साथ गाउट की समस्या आती है तब यह ब्लड क्लोटिंग का लक्षण हो सकता है. इसलिए तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

आर्थराइटिस और गाउट

खून के गाढ़े होने के बताए गए लक्षण केवल सामान्य जानकारी के तौर पर बताए हैं.  अधिक जानकारी एवं उपाय के लिए अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से जरूर मिले.

Summary

Blood Cancer Kaise hota hai?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!