खर्राटों से परेशान है?

कई बार नींद में सांस लेते हुए श्वसन नली के रास्ते में रुकावटें आती है. तब वह शक्स खर्राटे लेने लगता है. कई बार यह हमारे साथ सोने वाले व्यक्तियों के परेशानी का कारण बनता है.

खर्राटा क्या होता है?

जब भी हम सांस लेते या छोड़ते हैं, तो हमारे नाक और टॉन्सिल में मौजूद सॉफ्ट टिशु में कंपन होता है. सोते समय इस टिश्यू में ज्यादा कंपन होता है. यही कंपन खर्राटा कहलाता है.

सोने से पहले नाक साफ करें!

अपने खर्राटे रोकने के लिए हमारी सांस का रास्ता साफ एवं खुला होना जरूरी होता है. इसलिए आपको सर्दी-जुकाम में खर्राटे आ सकते हैं. इसलिए रात में नाक अच्छी तरह साफ करनी चाहिए.

शराब से आते हैं खर्राटे

रात में शराब पीने पर गले की मांसपेशियां बहुत ज्यादा आराम की स्थिति में आ जाती है. इसी वजह से शराब पीने पर खर्राटे आ सकते हैं. तो बेहतर यही होगा कि सोने से पहले शराब ना पिए.

वजन घटाएं

कई लोगों में बढ़े हुए वजन के कारण उनकी गर्दन पर मांस बढ़ जाता है. इसी वजह से फेफड़ों में हवा जाने का रास्ता संकरा हो जाता है. इससे खर्राटे बढ़ सकते हैं. इसीलिए अपने वजन पर जरूर काबू करें.

करवट लेकर सोएं

पीठ के बल सोना हमेशा अच्छा माना जाता है. मगर इस वजह से खर्राटे आने की संभावना ज्यादा होती है. अगर आप एक तरफ, करवट लेकर सोएं तो खर्राटे लेने की आशंका कम हो जाएगी. यह आसान उपाय होगा.

साइनस के रोगी सावधानी बरतें!

अगर आप साइनस बीमारी से पीड़ित हैं, तो शायद आपको खर्राटों की परेशानी हो सकती है. रात में सोने से पहले गरम पानी की भाप जरूर लें. इससे नाक और गला साफ रहेगा.

भरपूर पानी पिएं

हमारे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की वजह से नाक में नमी सूख जाती है. इस वजह से सांस लेना कठिन हो जाता है और खर्राटे बढ़ सकते हैं. इसलिए दिन भर में भरपूर मात्रा में पानी पिएं.

जबड़ा छोटा हो तो..

जिन लोगों का नीचे का जबड़ा सामान्य से ज्यादा छोटा होता है, उनके लेटने पर जीभ पीछे हो जाती है. इससे उन्हें सांसे लेते हुए जोर देना पड़ता है और खर्राटों की समस्या बढ़ सकती है.

पुरुष ज्यादा खर्राटे लेते हैं!

अक्सर पुरुषों में सांस लेने की नली महिलाओं से ज्यादा पतली होती है. इस वजह से पुरुषों को महिलाओं की तुलना में ज्यादा खर्राटे आ सकते हैं.

बच्चों का स्वास्थ्य

बच्चों के टॉन्सिल्स बढ़ गए हो, उनकी जीभ ज्यादा मोटी हो, उन्हें जुकाम हो या उनके नाक की हड्डी टेढ़ी होने से सांस में रुकावट पैदा हो तो ऐसे में उन्हें खर्राटे आ सकते हैं.

Summery

साथ ही प्राणायाम का उपयोग करते हुए अच्छी दिनचर्या बनाएं. इन उपायों से खुद के या अपने चहेते इंसान के खर्राटों को बंद करने में निश्चित सफल हो पाएंगे. तो सेहतमंद रहिए और खर्राटों से मुक्त हो जाएं!

Arrow