Knowledge

Kaal sarp dosh  ke upay

By Malvika Kashyap

May 8 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

ज्योतिष शास्त्र अनुसार किसी इंसान की कुंडली में जब सारे ग्रह, राहु और केतु के बीच में आते हैं तब इसे कालसर्प दोष कहते हैं.  इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है.

Kaal Sarp Dosh kya hai

शास्त्रानुसार किसी व्यक्ति के जीवन में कालसर्प दोष लगभग 49 सालों तक रह सकता है.  कभी कबार यह पूरे जीवन तक भी रह सकता है.

Kaal sarp kitne saal hai

कालसर्प दोष दूर करने के लिए गणपति की आराधना बहुत फलदाई मानी जाती है.  गणपति एवं देवी सरस्वती मिलकर राहु एवं केतु से हमें बचाते हैं.

गणपति एवं देवी सरस्वती

नागपंचमी, महाशिवरात्रि एवं ग्रहण के दिन शिव मंदिर में जाकर चांदी या तांबे से बना नाग नागिन का जोड़ा अर्पित करना चाहिए.  इससे भी लाभ मिल सकता है.

नाग नागिन का जोड़ा अर्पित करें

रोजाना रुद्राक्ष की माला के साथ महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जप करने से भी बहुत फायदा मिलता है. इसी के साथ दशांश  हवन भी कर सकते हैं.

महामृत्युंजय मंत्र

कालसर्प दोष दूर करने के लिए आप प्राण प्रतिष्ठित एवं अभिमंत्रित अंगूठी धारण कर सकते हैं. साथ ही बुधवार को राहु की  सामग्री का दान भी जरूर करें.

अभिमंत्रित अंगूठी

कालसर्प दोष से बचने के लिए पत्थर से बनी नाग की प्रतिमा लेकर पास के शिवालय में प्राण प्रतिष्ठा करें. इससे भी कुंडली के दोष दूर हो जाएंगे.

नाग प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करें

हर बुधवार काले कपड़े में मूंग या उड़द की दाल लेकर राहु का मंत्र जपे एवं जरूरतमंद को इसे दान दे या फिर इसे पानी में छोड़ दे.  72 बुधवार तक इसे दोहराए.

दाल को दान दे

कालसर्प दोष दूर करने के लिए बताई गई जानकारी लोगों की मान्यताओं पर आधारित है. इसका किसी भी तरह से कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है.

Summary

Shani ke Upay

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!