By Malvika Kashyap
May 22, 2022
Note Tap the screen for the next slide
दिल्ली में घूमने लायक कई सारी जगहें है. इन्हीं में से एक जगह है, जमाली कमाली मस्जिद! यह मस्जिद दक्षिण दिल्ली के महरौली में स्थित है.
यह ऐतिहासिक मस्जिद देखने में बहुत ही खूबसूरत है. साथ ही इस जगह से आप कुतुबमीनार का बेहतरीन नजारा भी देख सकते हैं.
बताया जाता है कि मुगल सम्राट बाबर ने 1528 ईसवी के समय इस मस्जिद का निर्माण करवाया था. हजरत जमाली अल्लाह की इबादत इसी मस्जिद में करते थे.
कहते हैं कि 1536 में हजरत जमाली की मृत्यु के बाद उन्हें मस्जिद के आंगन में दफनाया गया था. इतिहास में कमाली नामक व्यक्ति की कोई जानकारी नहीं है.
लेकिन जमाली की कब्र के पास ही कमाली नामक व्यक्ति की कब्र है. इसी वजह से इस मस्जिद को जमाली कमाली की मस्जिद कहां जाता है.
कई लोग मानते हैं कि जमाली कमाली की मस्जिद भूतिया है. कईयों ने यहां पर किसी की परछाई देखी है, तो कईयों ने रातों में डरावनी आवाजें सुनी है.
लोगों की माने तो यहां रात में वीरान हो जाने पर कब्र से दुआ की आवाजें भी सुनाई देती है. इसी के साथ ही इबादत तिलावत की आवाजें भी आती है.
इन्हीं वजहों से मस्जिद में रात के समय जाना बंद कर दिया गया है. साथ ही दिन के समय भी जमाली कमाली के कब्र तक किसी को जाने की अनुमति नहीं है.
जमाली कमाली मस्जिद के बारे में बताई गई सारी जानकारी केवल लोगों की मान्यताओं पर आधारित है. जानकारी अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!