By Santosh Salve
March 28, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें
कई लोगों का सरकारी अफसर बनने का सपना होता है. मगर हर किसी का यह सपना पूरा हो यह मुमकिन नहीं होता. लेकिन फिर भी जी जान से मेहनत करने वाले सपने पूरे करते हैं.
आज इन्हीं सरकारी अफसरों में जानी मानी आईपीएस पोस्ट के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. IPS अर्थात इंडियन पुलिस सर्विस बड़ी सम्मानजनक पोस्ट होती है.
हर साल आईपीएस के लिए यूपीएससी की तरफ से परीक्षा का आयोजन किया जाता है. बड़ी तादाद में छात्र इस सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं.
अगर आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं तो आपको इस एग्जाम के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत लेने की तैयारी करनी चाहिए. IPS अफसर का काम देश की आंतरिक सुरक्षा करना होता है.
आईपीएस अफसर बनने के लिए सबसे पहले आपको इस के योग्य शैक्षिक एवं शारीरिक पात्रता प्राप्त करनी होगी. इसमें आपको 12वी से ही हर परीक्षा में अच्छे से अच्छे मार्क्स लेने होंगे.
इसमें अच्छी बात यह होती है कि आप अपने पसंदीदा किसी भी कोर्स में ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं. बस आपको अच्छे मार्क से कोई भी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी होगी.
इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 32 साल तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए इसमें छूट मिल सकती है. हर साल आईपीएस पद के लिए परीक्षाएं होती है.
आईपीएस के लिए पुरुष आवेदकों की लंबाई लगभग 165cm होनी चाहिए. तथा महिलाओं के लिए लंबाई लगभग 150cm होनी जरूरी होती है. आरक्षित वर्गों के लिए इसमें छूट होती है.
इसी के साथ पुरुष आवेदकों के लिए सीना लगभग 84 सेंटीमीटर होना चाहिए. महिलाओं में यह नाप लगभग 79 सेंटीमीटर का होना चाहिए. साथ ही अच्छी आई साइट 6/6 या 6/9 होनी चाहिए.
अगर आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं तो आपको इसमें 3 एग्जाम्स में पास होना होगा. इसमें Preliminary Exam, Mains Exam और Interview क्लियर करना होगा.
जब आप तीनों एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, तो आपको आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए मसूरी एवं हैदराबाद जैसे शहरों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.
अब आपको पता चल गया होगा कि एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए जोश और जुनून के साथ मेहनत करने की खूब तैयारी होनी चाहिए. IPS की तैयारी करने वाले दोस्तों के साथ इस जानकारी को जरूर शेयर करें!
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!