Knowledge

Internet  Ke Labh  In Hindi

By Malvika Kashyap

April 16, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

आज के इंटरनेट का जनक विंट सेर्फ इन्हें माना जाता है. उन्होंने इंटरनेट एवं TCP/IP प्रोटोकॉल के निर्माण में सह डिजाइनर के रूप में काम किया था.

INTERNET KE JANAK KAUN HAI

इंटरनेट सूचना तकनीक की आधुनिक प्रणाली है. यह कंप्यूटर नेटवर्क को वर्ल्ड वाइड वेब के रूप में जोड़ता है. इसमें कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन की मदद से इंटरनेट से जोड़ा जाता है.

Internet Ke Bare Mein

इंटरनेट की मदद से ईमेल एवं चैट की सुविधा आसान होती है. साथ ही विभिन्न प्रसारण प्लेटफार्म एक साथ काम कर सकते हैं. इससे कई लोग एक दूसरे से जुड़ सकते हैं.

Internet Ke Upyog

इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाना, एक दूसरे के साथ संवाद करते हुए नए दोस्त बनाना, नई बातों का अध्ययन करना, जानकारी खोजना आसान होता है.

Internet Ke Fayde

इंटरनेट की मदद से घर बैठे दुनिया की खबरें जान सकते हैं. इससे हम दूर बैठे दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं. रोजगार के भी कई विकल्प मिल सकते हैं.

एक जगह से सारी सुविधाएं

इंटरनेट की मदद से छात्र घर बैठकर ज्ञान पा सकते हैं. सभी तरह के पाठ्यपुस्तक, वीडियोस की मदद से छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

छात्रों को लाभ

इंटरनेट की मदद से हम बैठे-बैठे किसी भी चीज की शॉपिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन बिजनेस में भी इसका उपयोग हो सकता हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग एवं बिजनेस

इंटरनेट की मदद से ही हम घर बैठे, डॉक्टर से मिले बिना उनकी सलाह ले सकते हैं. साथ ही हम दवाइयां भी घर बैठे ही मंगा सकते हैं.

डॉक्टर की सलाह एवं मेडिकल

इंटरनेट की मदद से हम कई तरह के वीडियोस, इमेजेस, मूवीस, गेम्स भी खेल सकते हैं. इंटरनेट मनोरंजन के लिए भी बहुत बड़ा क्षेत्र है.

मनोरंजन का स्त्रोत

इंटरनेट की मदद से ही हम World Wide Web, Browser, Search Engine, Email, Net Surfing आदि सुविधाएं पा सकते हैं.

इंटरनेट सेवाएं

उपर्युक्त सभी इंटरनेट के फायदों का हम अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसी इंटरनेट के कई सारे नुकसान भी होते हैं. इसलिए हमें इसका जिम्मेदारी से उपयोग करना चाहिए.

Summary

Jio Data loan kaise le?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!