1. सबसे महत्वपूर्ण संख्याओ में माने जाने वाला 0 की कोई भी रोमन संख्या नहीं है. इसका नाम अरबी शब्द सिफर से उत्पन्न हुआ है. तथा अंग्रेजी में इसे naught, zip, nil ऐसे विविध नामों से जाना जाता है.

2 अगर रैंडमली 23 आदमियों को एक कतार में खड़ा किया जाए, तो 50% ऐसी संभावना है कि उनमें से कम से कम 2 लोगों के जन्मदिन एक ही दिन आते हो.

3 गणित में 4 (Four) ही ऐसा नंबर है, जिसकी अंग्रेजी स्पेलिंग में उतने ही शब्द है जितने की उस संख्या की कीमत है. ये जानकर मजा आया ना दोस्तों?

4 हर विषम संख्या के अंग्रेजी स्पेलिंग में 'e' जरूर आता है. जैसे कि Three, Five, Nine, Eleven दोस्तों, 2520 यह सबसे छोटी ऐसी संख्या है जिसे एक से 10 तक सभी संख्याओं से विभाजित किया जा सकता है.

5 एक अध्ययन के अनुसार जिन्हें च्यूइंगम चबाने की आदत होती हैं, उन्हें गणित में बेहतर मार्क्स आ सकते हैं. तो अगर आप भी गणित में ज्यादा मार्क्स लाना चाहते हैं तो च्यूइंगम जरूर खा सकते हैं.

6 40 (Forty) यह एकमात्र नंबर है जिस की अंग्रेजी स्पेलिंग वर्णानुक्रम के अनुसार है. इसके विपरीत 1 (One) ऐसा नंबर है जिस की स्पेलिंग अंग्रेजी में उतरते क्रम में लिखी जाती है.

7 स्कूल की लड़कियों से पूछा जाए तो लगभग 74% लड़कियां विज्ञान, गणित और इंजीनियरिंग में अपनी रुचि दिखाती है. मगर कॉलेज में आते-आते सिर्फ 0.4% लड़कियां ही कंप्यूटर साइंस को चुनती है.

8 0 से लेकर 1000 तक एकमात्र 1000 (Thousand) ही ऐसा अंक है जिसके अंग्रेजी स्पेलिंग में 'a' आता है. क्या आप जानते हैं गणितज्ञों के अनुसार टाई बांधने के लगभग 177,147 तरीके हैं.

9 इजराइल के कई स्कूल में बीजगणित को '+' चिन्ह के बिना ही सिखाया जाता है. क्योंकि यह ईसाई क्रॉस जैसा दिखता है. वहां इसके बजाय वहां उल्टे 'T' उपयोग किया जाता है.

10 अगर आप ताश खेलते वक्त उन पत्तों को सही मायनों में काटें, तो यह संभव हो सकता है कि उन पत्तों का वह क्रम इससे पहले कभी किसी ने ना किया हो.

11 हमें पाई (π) के मान का सही अंदाजा ना होने के कारण हम कभी किसी गोले की परिधि को पूर्णतया सत्य रूप में जान नहीं सकते.