Lifestyle

Indulekha Shampoo Ke Fayde

By Malvika Kashyap

March 19, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

बालों का झड़ना या टूटना बहुत बड़ी समस्या हो सकती है. कम उम्र में भी बहुत लोगों को बाल झड़ने की परेशानी हो सकती है.

बालों की समस्याएं

कई बार अनुवांशिक कारणों से या किसी बीमारी की वजह से बाल पतले होने लगते हैं और झड़ने लगते हैं. इसके अलावा हार्मोनल चेंजेस, प्रोटीन की कमी या प्रदूषण की वजह से भी बाल झड़ सकते हैं.

बाल झड़ने के कारण

बालों की इन सभी समस्याओं पर इंदुलेखा आपके लिए शैंपू लेकर आया है. आइए आज इसी इंदुलेखा शैंपू के फायदे जाने!

बालों की समस्या दूर करें

इंदुलेखा शैंपू बालों का झड़ना कम करने के लिए आयुर्वेदिक औषधि के रूप में माना जाता है. यह बालों को पोषण देते हुए डैंड्रफ को भी खत्म करता है.

आयुर्वेदिक औषधि

इस शैंपू में किसी तरह से कोई आर्टिफिशियल कलर या फिर फ्रेगरेंस नहीं डाले होते हैं. इसका उपयोग घुंघराले या फिर कलर किए हुए  बालों पर भी किया जा सकता है.

केमिकल फ्री शैंपू

इस शैंपू में भृंगराज के साथ नीम, शिकाकाई, तुलसी, आंवला एवं मेहंदी का भी उपयोग किया गया है. जिससे बालों का विकास होने में बहुत मदद मिलती है.

शैंपू में आयुर्वेदिक घटक

इस शैंपू में खनिज, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, विटामिंस और मिनरल्स होते हैं, जो हेयर फॉल को आसानी से कम कर सकते हैं.

खनिजों से भरपूर शैंपू

इंदुलेखा शैंपू का उपयोग हमारे स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन को बढ़ा सकता है. इसके उपयोग से सिर की अच्छी तरह से सफाई होती है.

बालों की करे सफाई

इंदुलेखा शैंपू की मदद से बालों में खुजली होने से भी मुक्ति मिल सकती है. साथ ही इसमें शामिल खुशबूदार तेल से बालों की बदबू हट जाती है.

खुजली से मुक्ति दिलाए

बेहतरीन गुणवत्ता वाले इस शैंपू के कोई साइड इफेक्ट होने के चांसेस ना के बराबर हो सकते हैं. मगर फिर भी अपने डॉक्टर या फिर हेयर विशेषज्ञ की सलाह से इसका उपयोग करना ना भूलें.

Summary

Indulekha Hair Oil  ke fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!