Health

इन्दुलेखा ऑइल  कैसे इस्तेमाल करें

By Malvika Kashyap

March 6, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for next slide or skip ad

अगर आप अपने बालों को लंबा, घना और खूबसूरत करना चाहती हैं तो आपको इंदुलेखा भृंगा ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. मगर कई महिलाओं को इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी नहीं होती. आइए जाने!

इंदुलेखा ऑयल

इंदुलेखा भृंगा ऑयल के साथ आने वाले सेल्फ कोम्ब यानी कि कंघी के साथ इस तेल का इस्तेमाल करना आसान हो जाता है.

सेल्फ कोम्ब का इस्तेमाल करें

सबसे पहले इंदुलेखा भृंगा ऑयल के साथ आई हुई कंघी खोल ले. जहां पर कंघी लगी हुई है उसके दातों में अच्छी तरह से छेद कर ले, ताकि वहां से तेल निकल सके.

सेल्फ कोम्ब निकालकर उसमें छेद करें

अब इस कंघी को बोतल में अच्छी तरह से लगा ले. बोतल का तेल हल्के हाथों से दबा कर अपने सिर पर थोड़ा-थोड़ा डालें.

बोतल का तेल कंघी के सहारे डालें

अब उस कंघी को अपने बालों में धीरे धीरे फेरें और पूरे सिर में कंघी करें. साथ ही अपने हाथों की उंगलियों से भी सिर की अच्छी तरह से मालिश करें.

कंघी और उंगलियों से मालिश करें

इंदुलेखा भृंगा हेयर ऑयल को अपने सिर में कम से कम तीन-चार घंटों तक लगा रहने दें. इसके बाद आप अपने बालों को इंदुलेखा शैंपू या अन्य सौम्य शैंपू से धो सकती हैं.

3-4 घंटों के बाद ही बालों को धोएं

इसे आप सप्ताह में हर 2 दिन के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो हर 1 दिन के बाद, वीक में 4 बार इसका उपयोग कर सकती हैं.

इंदुलेखा ऑयल कितनी बार लगाएं?

अगर इसे 4 महीने तक लगातार लगाया जाए तो इसके अच्छे परिणाम दिख सकते हैं. आप इसे अपने पास की किसी भी दुकान से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं.

कब तक प्रयोग करें?

इंदुलेखा एक आयुर्वेदिक ऑयल होने की वजह से इसके साइड इफेक्ट्स नहीं होते. लेकिन इसकी तेज गंध के कारण कई लोगों को इसकी गंध बर्दाश्त नहीं होती.

आयुर्वेदिक तेल और शैंपू

इंदुलेखा ऑयल की मदद से आपके बालों की समस्याओं से आप छुटकारा पा सकती हैं एवं स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन भी अच्छी तरह से हो सकता है. तो अच्छे परिणामों के लिए आज से ही इसका उपयोग चालू करें!

Summary

Period Nhi Aaye To Kya Kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Phone